टाटा स्टील नोआमुंडी आयरन माइन के 100 वर्ष पूरे होने पर मोबाइल मेडिकल बस और सीटी स्कैन मशीन का लोकार्पण
नोआमुंडी: टाटा स्टील नोआमुंडी आयरन माइन की स्थापना के सौ वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में शुक्रवार को नोआमुंडी टाटा मेन हॉस्पिटल (टीएमएच) में आधुनिक स्वास्थ्य सुविधाओं की बड़ी सौगात दी गई। इस अवसर पर पूर्णतः वातानुकूलित और अत्याधुनिक मोबाइल मेडिकल यूनिट (एमएमयू) तथा 128-स्लाइस सीटी स्कैन मशीन का उद्घाटन कर स्थानीय समुदाय और कर्मचारियों को समर्पित किया गया।
संयुक्त रूप से किया गया लोकार्पण
इस कार्यक्रम में नोआमुंडी ओएमक्यू के महाप्रबंधक अतुल कुमार भटनागर, मजदूर यूनियन के महासचिव संजय कुमार दास, अध्यक्ष अनुज कुमार सुंडी और अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. धीरेन्द्र कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काटकर उद्घाटन किया। इस पहल को टाटा स्टील की सामाजिक प्रतिबद्धता और स्वास्थ्य क्षेत्र में निवेश का प्रतीक बताया गया।
सभी आवश्यक क्लीनिकल सुविधाओं से लैस मोबाइल मेडिकल यूनिट
यह मोबाइल मेडिकल बस एक चलता-फिरता मिनी हॉस्पिटल है जिसमें मरीजों की बुनियादी जांच से लेकर आपातकालीन चिकित्सा सुविधा तक उपलब्ध है।
स्वास्थ्य जांच सुविधाएं: रक्तचाप, शुगर, हीमोग्लोबिन, मलेरिया जांच सहित ऑक्सीजन सपोर्ट की सुविधा
स्वचालित व्हीलचेयर मोबिलाइजेशन यूनिट: गंभीर रोगियों को चढ़ाने-उतारने में आसानी
आधुनिक इंटीरियर डिज़ाइन: आरामदायक जांच टेबल, बैठने की उत्तम व्यवस्था, शौचालय
फोल्डिंग शेड: धूप या बारिश से सुरक्षा के लिए बस की बाहरी ओर बनाया गया कवर
सुदूर क्षेत्रों में पहुंच योग्य: बस को इस तरह डिज़ाइन किया गया है कि वह कठिन भौगोलिक इलाकों में भी सुगमता से सेवा पहुंचा सके
सीटी स्कैन मशीन: हृदय और मस्तिष्क जांच के लिए बड़ी सुविधा
इसी समारोह में नोआमुंडी टीएमएच में नवीनतम सिमेंस निर्मित 128-स्लाइस सीटी स्कैन मशीन का भी उद्घाटन किया गया, जो कई मायनों में मील का पत्थर साबित होगी।
सीटी एंजियोग्राफी की सुविधा: हृदय की नॉन-इनवेसिव जांच अब नोआमुंडी में ही संभव
सटीक और तेज़ निदान: न्यूरोलॉजिकल, कार्डियक, एब्डोमिनल जैसी जटिलताओं की शीघ्र पहचान
टाटा स्टील कर्मियों को लाभ: कर्मचारियों की नियमित जांच में यह मशीन महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी
स्वास्थ्य सेवा के प्रति टाटा स्टील की प्रतिबद्धता
टाटा स्टील के अधिकारी अतुल भटनागर ने कहा, “नोआमुंडी आयरन माइन की शताब्दी वर्षगांठ सिर्फ एक औद्योगिक उपलब्धि नहीं, बल्कि हमारे सामाजिक दायित्वों की भी पुनः पुष्टि है। यह स्वास्थ्य सेवाएं दूर-दराज के गांवों तक पहुँचाकर कंपनी अपने समाज के प्रति उत्तरदायित्व को निभा रही है।”
मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. धीरेन्द्र कुमार ने बताया कि आने वाले दिनों में और भी अत्याधुनिक चिकित्सा उपकरण लाने की योजना है जिससे नोआमुंडी टीएमएच एक उच्चस्तरीय ग्रामीण चिकित्सा केंद्र के रूप में उभरेगा।