नवपदस्थापित प्रशासक समीर बोदरा से मुलाक़ात, बरसाती बीमारियों की रोकथाम और जलापूर्ति सुधार की मांग
सरायकेला।
नगर पंचायत सरायकेला के पूर्व उपाध्यक्ष एवं क्षेत्र के सक्रिय समाजसेवी मनोज कुमार चौधरी ने नवपदस्थापित नगर पंचायत प्रशासक समीर बोदरा से शिष्टाचार मुलाक़ात की। इस दौरान उन्होंने पिछले प्रशासक के कार्यकाल में हुए कथित भ्रष्टाचार की जांच में सहयोग करने और आगे भ्रष्टाचार मुक्त वातावरण में कार्य करने की अपील की।
बरसाती बीमारियों से बचाव पर जोर
मनोज चौधरी ने प्रशासक से बरसाती बीमारियों के प्रसार को रोकने के लिए एंटी-लार्वा स्प्रे, ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव, फॉगिंग और नियमित साफ-सफाई कराने की मांग रखी। उन्होंने कहा कि इस समय क्षेत्र में डेंगू, मलेरिया जैसी बीमारियों से बचाव के लिए त्वरित कदम आवश्यक हैं।
जलापूर्ति व्यवस्था सुधार की मांग
चौधरी ने बताया कि उनके पत्र और प्रयास के बाद JUSCO द्वारा वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट में विद्युत कनेक्शन देने संबंधी प्राक्कलन नगर पंचायत कार्यालय को प्राप्त हो चुका है। उन्होंने प्रशासक से आग्रह किया कि प्राक्कलन के आलोक में पीएचडी के वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट को JUSCO की बिजली से जोड़ा जाए, जिससे आमजनों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध हो सके।
प्रशासक का आश्वासन
नवपदस्थापित प्रशासक समीर बोदरा ने सभी मांगों को गंभीरता से लेते हुए कहा कि इन पर प्राथमिकता के साथ योजना बनाकर त्वरित कार्रवाई की जाएगी, ताकि क्षेत्रवासियों को बेहतर सुविधाएं मिल सकें।