Search

कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय नोआमुंडी में अंतरराष्ट्रीय नर्सेज डे पर भावभीन श्रद्धांजलि

 

डॉक्टर ऑन व्हील्स की नर्स के हाथों केक काटकर हुआ कार्यक्रम का शुभारंभ, छात्राओं में दिखा जोश

रिपोर्ट : शैलेश सिंह
कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, नोआमुंडी में अंतरराष्ट्रीय नर्सेज डे पर एक प्रेरणादायक और भावनात्मक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। छात्राओं ने डॉक्टर ऑन व्हील्स में कार्यरत नर्सिंग स्टाफ के साथ मिलकर इस दिन को मनाया और समाज में उनके योगदान को सम्मानपूर्वक याद किया।

नर्स के हाथों हुआ केक कटिंग, छात्राओं ने जताया सम्मान

कार्यक्रम की शुरुआत डॉक्टर ऑन व्हील्स टीम की नर्स के हाथों केक काटकर की गई, जिसमें विद्यालय की छात्राओं ने भाग लिया। पूरे आयोजन के दौरान छात्राओं में उत्साह और उत्सुकता देखने को मिली।

नर्सिंग एक चुनौतीपूर्ण लेकिन प्रेरणादायक पेशा: अमरनाथ महतो

सामुदायिक संघचालक अमरनाथ महतो ने अपने संबोधन में कहा कि नर्सिंग आज की दुनिया में एक चुनौतीपूर्ण पेशा है। इसमें हर कदम पर नई बाधाएं आती हैं, जिन्हें पार कर आगे बढ़ना होता है। उन्होंने छात्राओं से मेहनत करने और अपने ज्ञान को निरंतर बढ़ाने की अपील की ताकि वे एक दिन सफल नर्स बनकर विद्यालय और अपने माता-पिता का नाम रोशन कर सकें।

वार्डन श्रुति भारती ने डॉक्टर ऑन व्हील्स टीम की सराहना की

विद्यालय की वार्डन श्रीमती श्रुति भारती ने डॉक्टर ऑन व्हील्स टीम के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि यह दिन हर वर्ष 12 मई को आधुनिक नर्सिंग की जनक फ्लोरेंस नाइटिंगेल की जयंती पर मनाया जाता है। यह अवसर नर्सों के समर्पण और मानव सेवा में उनके योगदान को सम्मानित करने का है।

समर्पित टीम की मौजूदगी ने बढ़ाई कार्यक्रम की गरिमा

कार्यक्रम में डॉक्टर ऑन व्हील्स से डॉक्टर कुलदीप सिंह, फार्मासिस्ट मोदासीर ज़ावेद, नर्स लक्ष्मी तिउ और पायलट कारण सिंकू उपस्थित थे। स्कूल की ओर से वार्डन श्रीमती श्रुति भारती, वरीय शिक्षिका पद्मिनी तिउ और शिक्षिका कवितारानी पूर्ति ने आयोजन में सक्रिय भागीदारी निभाई।

छात्राओं को मिला नया प्रेरणा स्रोत

इस आयोजन के माध्यम से छात्राओं को नर्सिंग जैसे सेवाभावी पेशे के प्रति नई प्रेरणा मिली। छात्राओं ने डॉक्टर ऑन व्हील्स की टीम से बातचीत कर उनके अनुभवों से सीखा और अपने भविष्य के लिए दिशा प्राप्त की।

समापन पर धन्यवाद ज्ञापन और समूह चित्र

कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ, जिसमें विद्यालय की ओर से डॉक्टर ऑन व्हील्स टीम को स्मृति चिन्ह भी भेंट किया गया। इसके बाद छात्राओं और अतिथियों ने सामूहिक रूप से चित्र खिंचवाया, जो इस प्रेरणास्पद दिन की स्मृति बना।

Related

9 अगस्त को सांस्कृतिक गौरव और एकता के साथ हर्षोल्लास से मनाया जाएगा आदिवासी दिवस रिपोर्ट: शैलेश सिंह। विश्व आदिवासी दिवस-2025 को लेकर मेघाहातुबुरु के

20 जुलाई से 3 अगस्त तक चलेगी प्रखंडवार शारीरिक जांच परीक्षा, समय पालन और सुरक्षा व्यवस्था रहेगी सख्त रिपोर्ट: शैलेश सिंह पश्चिमी सिंहभूम जिले में

182 युवतियों की भागीदारी बनी प्रेरणा का स्रोत, ग्रामीण क्षेत्र की बेटियों ने भरी देशसेवा की उड़ान रिपोर्ट: शैलेश सिंह। ‘कोल्हान नितिर तुरतुंग’ चक्रधरपुर के

कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में स्वास्थ्य शिविर के दौरान बच्चों को दी गई जागरूकता, डॉक्टर ऑन व्हील्स कार्यक्रम आयोजित रिपोर्ट: शैलेश सिंह। कस्तूरबा गांधी बालिका

Recent News

Scroll to Top