Search

किरीबुरु-हिल्टौप मुख्य मार्ग पर डेरा डाले हाथी, क्षेत्र में दहशत

शैलेश सिंह:- सारंडा स्थित किरीबुरु-हिल्टौप मुख्य मार्ग के दोनों किनारों पर बीते तीन दिनों से हाथियों का एक समूह डेरा डाले हुए है। इस 6-7 सदस्यीय झुंड में एक हाथी का बच्चा भी शामिल है। हाथियों ने जिस इलाके में शरण ली है, वह झारखंड और ओडिशा की सीमा पर स्थित है।

 

15 फरवरी की शाम करीब 4:30 बजे हिल्टौप से किरीबुरु लौट रहे लखन चाम्पिया की इन हाथियों से मुख्य मार्ग के पुराने मैगजीन क्षेत्र में आमना-सामना हो गया। उन्होंने सतर्कता बरतते हुए कुछ दूरी से अपने मोबाइल फोन में हाथियों की तस्वीर कैद कर ली।

गौरतलब है कि कुछ महीनों के अंतराल में हाथियों के झुंड या फिर अकेले हाथी नियमित रूप से इस क्षेत्र में पहुंचते हैं और कई दिनों तक आसपास के इलाकों में घूमते रहते हैं। जब हाथी अकेले आते हैं, तो वे किरीबुरु और हिल्टौप के शहरी क्षेत्रों के अलावा सारंडा के गांवों में प्रवेश कर उत्पात मचाते हैं। इस दौरान वे घरों में तोड़फोड़ करने के साथ-साथ जानमाल को भी भारी नुकसान पहुंचाते हैं।

 

किरीबुरु और हिल्टौप शहरी क्षेत्रों में हाथियों की बढ़ती गतिविधियों से सेल प्रबंधन, कर्मचारी, आम जनता और वन विभाग लगातार चिंतित हैं। बताया जाता है कि सारंडा में हाथियों के कॉरिडोर को अवैध कटाई और अतिक्रमण से बाधित कर दिया गया है, जिससे हाथियों के स्वाभाव में आक्रामकता बढ़ गई है और वे शहरी इलाकों में घुसने को मजबूर हो रहे हैं।

 

वन विभाग और प्रशासन को इस समस्या के समाधान के लिए ठोस कदम उठाने की आवश्यकता है, ताकि इंसानों और हाथियों के बीच टकराव को कम किया जा सके।

Related

  उत्पाद विभाग की कार्रवाई, लाईन होटल से बरामद हुई शराब की खेप हाटगम्हरिया थाना क्षेत्र के जयपुर इलाके में स्थित एक लाईन होटल में

  जैतगढ़ के मुन्डुई नदी घाट पर दर्दनाक हादसा ! रिपोर्ट: शैलेश सिंह जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के जैतगढ़ ओपी अन्तर्गत मुन्डुई नदी के अवैध बालू

  नोवामुंडी अंचल अधिकारी कार्यालय ने जारी की सीमांकन की आम सूचना, ग्रामीण बोले– पुश्तैनी जमीन हड़पने की साजिश रिपोर्ट: शैलेश सिंह/संदीप गुप्ता झारखंड के

  सारंडा पीढ़ के जामकुंडिया में ग्राम सभा का आयोजन रिपोर्ट: शैलेश सिंह 4 अप्रैल 2025 को पश्चिमी सिंहभूम जिला के मनोहरपुर प्रखंड अंतर्गत छोटानागरा

Recent News