Search

गुवा आईटीआई संस्थान में हुआ नशामुक्ति विधिक जागरूकता अभियान

“नशा छोड़ो, परिवार जोड़ो” के संदेश के साथ युवाओं को दी गई जागरूकता की सीख

गुवा संवाददाता।
गुवा स्थित आईटीआई प्रशिक्षण संस्थान में गुरुवार को मादक पदार्थ विरोधी समापन दिवस के अवसर पर नशामुक्ति व विधिक जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन गुवा थाना, गुवा वन प्रमंडल, सेल गुवा (सीएसआर), जेएसएलपीएस जेंडर सीआरपी और विधिक सेवा प्राधिकार के संयुक्त प्रयास से किया गया।

युवाओं को मिला सशक्त संदेश: “नशा तोड़ता है रिश्ता, डालसा जोड़ता है रिश्ता”

कार्यक्रम के दौरान छात्रों को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि “जिसने नशे को छोड़ा, उसने परिवार को जोड़ा।” युवाओं को समझाया गया कि नशा न केवल व्यक्ति के स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचाता है बल्कि परिवार, समाज और करियर को भी बर्बाद करता है।

नशे से दूरी, भविष्य की सुरक्षा

गुवा सेल के सीएसआर अधिकारी अनिल कुमार ने छात्रों को समझाया कि नशीले पदार्थ जैसे शराब, निकोटीन, कैफीन, ड्रग्स और अवैध दवाएं किस प्रकार शरीर और समाज को नुकसान पहुंचाते हैं। उन्होंने बच्चों को आह्वान किया कि वे इनसे दूर रहें और दूसरों को भी नशा छोड़ने के लिए प्रेरित करें।

नशामुक्त भारत की दिशा में साझा प्रयास

वन विभाग के पदाधिकारी परमानंद रजक, गुवा थाना प्रभारी नीतीश कुमार, जेएसएलपीएस जेंडर सीआरपी की गीता देवी व ममता देवी, तथा बाल अधिकार मंच की पदमा केसरी ने युवाओं से अपील की कि वे “ड्रग्स फ्री इंडिया” के इस अभियान को जन-जन तक पहुंचाएं।

अभियान की थीम रही: “Run for Drugs Free”

कार्यक्रम की थीम “Run for Drugs Free” रही, जिसके तहत छात्रों को नशा मुक्त जीवन जीने और समाज में सकारात्मक संदेश फैलाने का संकल्प दिलाया गया। वक्ताओं ने कहा कि बच्चों में आज जो चेतना जगेगी, वही कल एक नशामुक्त और स्वस्थ समाज का निर्माण करेगी।


उपस्थित प्रमुख लोग:

  • नीतीश कुमार – गुवा थाना प्रभारी
  • अनिल कुमार – सेल गुवा सीएसआर अधिकारी
  • परमानंद रजक – वन विभाग पदाधिकारी
  • गीता देवी, ममता देवी – जेएसएलपीएस जेंडर सीआरपी
  • पदमा केसरी – बाल अधिकार मंच
  • आईटीआई प्रशिक्षण संस्थान के छात्र एवं शिक्षकगण

इस अवसर पर विद्यार्थियों ने जागरूकता रैली और नशा मुक्ति शपथ के माध्यम से समाज को एक सकारात्मक संदेश दिया। आयोजकों ने इसे भविष्य में भी दोहराए जाने वाला नियमित अभियान बनाने की बात कही।

Related

कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में स्वास्थ्य शिविर के दौरान बच्चों को दी गई जागरूकता, डॉक्टर ऑन व्हील्स कार्यक्रम आयोजित रिपोर्ट: शैलेश सिंह। कस्तूरबा गांधी बालिका

महिलाओं के अधिकार, संरक्षण और सहायता सेवाओं की दी गई जानकारी, विभागीय समन्वय पर बल रिपोर्ट: शैलेश सिंह। पश्चिमी सिंहभूम जिला समाहरणालय स्थित जिला परिषद

अवैध उत्खनन, परिवहन और भंडारण पर शत-प्रतिशत अंकुश लगाने का निर्देश, हाटगम्हरिया-बलंडिया चेकपोस्ट पर विशेष निगरानी के आदेश रिपोर्ट: शैलेश सिंह। पश्चिमी सिंहभूम जिला समाहरणालय

एनएच-33 पर ट्रक चालक से की थी छिनताई, चौका पुलिस ने की कार्रवाई सरायकेला-खरसावां। छिनतई करने के आरोप में चौका थाना क्षेत्र के अजय कुमार

Recent News

Scroll to Top