Search

“न्यूनतम मजदूरी और सुविधाओं से वंचित चालकों ने उठाई आवाज: झारखंड मजदूर यूनियन कार्यालय में बैठक, सेल प्रबंधन से समाधान की मांग”

गुवा संवाददाता।

गुवा बाजार स्थित झारखंड मजदूर यूनियन कार्यालय में वाहन चालकों की एक अहम बैठक आयोजित की गई, जिसमें चालकों ने अपने हक और अधिकारों को लेकर खुलकर अपनी बातें रखीं। चालकों ने स्पष्ट आरोप लगाया कि उन्हें न्यूनतम मजदूरी से वंचित रखा जा रहा है, साथ ही जो सुविधाएं मिलनी चाहिए, उनसे भी उन्हें दूर रखा जा रहा है।

“मजदूरी भी नहीं पूरी, सुविधा भी नहीं—अब और चुप नहीं रहेंगे!”

बैठक में वाहन चालकों ने कहा कि वे रोजाना खतरनाक हालात में काम करते हैं, लेकिन इसके बावजूद उन्हें न तो पूरी मजदूरी मिलती है और न ही स्वास्थ्य बीमा, पीएफ या अन्य आवश्यक सुविधा।

झारखंड मजदूर यूनियन ने दिया आश्वासन

इस मौके पर झारखंड मजदूर यूनियन के महामंत्री हेमराज सोनार ने चालकों को भरोसा दिलाया कि जल्द ही सेल प्रबंधन के साथ बैठक कर इस समस्या का हल निकाला जाएगा।
उन्होंने कहा:

“चालकों की समस्याओं को लेकर यूनियन गंभीर है। बहुत जल्द सेल प्रबंधन के साथ बंधनवार बातचीत कर सभी सुविधाएं चालकों को दिलाने का प्रयास होगा।”

बैठक में ये प्रमुख लोग रहे मौजूद:

  • लालमोहन महतो (अध्यक्ष, झारखंड मजदूर यूनियन)
  • हेमराज सोनार (महामंत्री)
  • प्रकाश राउत

चालकों में प्रमुख नाम:

  • राजकुमार बोसा
  • राजेश गोच्छाईत
  • धीरू साहू
  • अर्जुन गोस्वामी
  • योगेंद्र करुवा
  • आशीष दास
  • चंद्रशेखर सामंत
  • सुनील भेंगरा
  • दिनेश केरकेट्टा
  • सुमित कंडीयर
  • अभनेजर टेटे

इसके अलावा दर्जनों अन्य चालक भी बैठक में मौजूद रहे।

“समाधान नहीं मिला, तो करेंगे बड़ा आंदोलन”

चालकों ने एक स्वर में कहा कि यदि उनकी समस्याओं का समाधान जल्द नहीं हुआ, तो वे यूनियन के बैनर तले बड़ा आंदोलन शुरू करेंगे। उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि आवश्यकता पड़ने पर गुवा सेल के कामकाज को भी बाधित किया जा सकता है।

 

Related

समय रहते इलाज मिलने से बच्चे की जान बची, परिजनों में राहत गुवा संवाददाता। गुवा थाना क्षेत्र के दिरीबुरु पंचायत अंतर्गत ठाकुरा गांव में गुरुवार

  मानसून में सर्पदंश की घटनाओं में बढ़ोतरी की आशंका पर जिला प्रशासन ने जारी किए जरूरी दिशा-निर्देश रिपोर्ट: सरायकेला-खरसावां मानसून के मौसम में सर्पदंश

  झाड़-फूंक छोड़ सीधे अस्पताल ले गए महिला को, समय पर इलाज से बची जान रिपोर्ट: शैलेश सिंह कोल्हान रिजर्व वन के सुदूरवर्ती बुंडू गांव

रिपोर्ट: शैलेश सिंह चक्रधरपुर रेल मंडल अंतर्गत मुर्गामहादेव स्टेशन के पास रविवार दोपहर लगभग 2 बजे एक बड़ी रेल दुर्घटना हुई। लौह अयस्क से लदी

Recent News

Scroll to Top