Search

अंतर्राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे पर किरीबुरु-मेघाहातुबुरु जनरल अस्पताल में चिकित्सकों का सम्मान समारोह आयोजित

सीएमओ डॉ. नन्दी जेराई के नेतृत्व में डॉक्टरों को पुष्पगुच्छ और केक काटकर किया गया सम्मानित

रिपोर्ट : शैलेश सिंह ।
अंतर्राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे के अवसर पर सेल जनरल अस्पताल, किरीबुरु-मेघाहातुबुरु में भव्य समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अस्पताल परिवार ने अपने समर्पित चिकित्सकों को सम्मान और कृतज्ञता प्रकट करते हुए उन्हें पुष्पगुच्छ भेंटकर सम्मानित किया।

चिकित्सकों के योगदान को सराहा गया

कार्यक्रम की शुरुआत अस्पताल की मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. नन्दी जेराई के नेतृत्व में हुई। उन्होंने सभी डॉक्टरों के सेवा और समर्पण को सराहते हुए कहा कि, “डॉक्टर सिर्फ एक पेशा नहीं, बल्कि यह मानवता की सेवा का माध्यम है। हमारे चिकित्सक निःस्वार्थ भाव से मरीजों के लिए दिन-रात काम करते हैं।”

केक काटकर बांटी गई खुशियाँ

सम्मान समारोह के बाद डॉक्टरों ने मिलकर केक काटा। इस अवसर पर डॉ. एस. जे. कुलु, डॉ. एम. एस. दास, डॉ. अर्चना बेक, डॉ. बी. के. सिंह, डॉ. बसंत रायडू सहित सभी चिकित्सक मौजूद रहे। अस्पताल के स्टाफ ने तालियों की गूंज और उत्साह के साथ डॉक्टरों का अभिनंदन किया।

नर्सिंग और पैरामेडिकल स्टाफ की अहम भूमिका

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में नर्सिंग स्टाफ ललिता सिस्टर (मैट्रन आईसी), सबिता सिस्टर, अनिमा कुजूर, अजय कुमार और अस्पताल के सभी पैरामेडिकल कर्मियों ने अहम भूमिका निभाई। सभी ने डॉक्टरों को शुभकामनाएं देते हुए उनके स्वास्थ्य और दीर्घायु की कामना की।

सेवा और समर्पण का प्रतीक – डॉक्टर्स डे

इस अवसर पर अस्पताल परिवार ने संदेश दिया कि डॉक्टर्स डे सिर्फ एक उत्सव नहीं, बल्कि यह समर्पण, सेवा और मानवता के प्रति कर्तव्यनिष्ठा का प्रतीक है। डॉक्टरों का सम्मान समाज के प्रति हमारी जिम्मेदारी है, और इस आयोजन ने उस भावना को बखूबी दर्शाया।

निष्कर्ष
किरीबुरु-मेघाहातुबुरु जनरल अस्पताल द्वारा आयोजित यह समारोह न केवल एक औपचारिक आयोजन था, बल्कि यह एक सजीव उदाहरण था कि कैसे स्वास्थ्य सेवाओं में लगे कर्मियों का हौसला बढ़ाया जा सकता है। अंतर्राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे पर यह सम्मान समारोह सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत बना।

Related

कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में स्वास्थ्य शिविर के दौरान बच्चों को दी गई जागरूकता, डॉक्टर ऑन व्हील्स कार्यक्रम आयोजित रिपोर्ट: शैलेश सिंह। कस्तूरबा गांधी बालिका

महिलाओं के अधिकार, संरक्षण और सहायता सेवाओं की दी गई जानकारी, विभागीय समन्वय पर बल रिपोर्ट: शैलेश सिंह। पश्चिमी सिंहभूम जिला समाहरणालय स्थित जिला परिषद

डीसी-एसपी की संयुक्त ब्रीफिंग में पारदर्शी और कदाचारमुक्त आयोजन का संकल्प, कुल 15399 अभ्यर्थी शामिल होंगे रिपोर्ट: शैलेश सिंह। पश्चिमी सिंहभूम जिला अंतर्गत गृह रक्षक

IWMP योजना के तहत ग्रामीणों को मशीन संचालन का प्रशिक्षण भी दिया गया सतत आजीविका और महिला सशक्तिकरण को मिलेगा बढ़ावा रिपोर्ट: शैलेश सिंह। दिनांक

Recent News

Scroll to Top