रिपोर्ट: शैलेश सिंह
पश्चिमी सिंहभूम जिला समाहरणालय स्थित सभागार में आज जिला दंडाधिकारी-सह-उपायुक्त श्री कुलदीप चौधरी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय चयन समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में उप विकास आयुक्त श्री संदीप कुमार मीणा, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला भूमि संरक्षण पदाधिकारी, जिला उद्यान पदाधिकारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी, जेएसएलपीएस जिला कार्यक्रम प्रबंधक सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।
कृषकों व महिला स्वयं सहायता समूहों के लिए बड़ी सौगात
बैठक में बताया गया कि मुख्यमंत्री ट्रैक्टर वितरण योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2024-25 एवं 2025-26 में जिले के किसानों और महिला स्वयं सहायता समूहों के बीच 240 ट्रैक्टर वितरित किए जाएंगे।
इसके अलावा, राज्य योजना के अंतर्गत –
330 पंपसेट
10 मिनी ट्रैक्टर
पाँच अलग-अलग प्रकार के कृषि यंत्र
कृषकों, महिला स्वयं सहायता समूहों एवं अन्य लाभुकों को उपलब्ध कराए जाएंगे।
कृषि यंत्र बैंक की स्थापना से किसानों को लाभ
इस योजना के तहत जिले में छोटे कृषि उपकरण बैंक की स्थापना की जाएगी, जिससे –
✅ कृषि उत्पादन में वृद्धि होगी।
✅ समय की बचत होगी।
✅ किसानों की आय में बढ़ोतरी होगी।
केंद्र प्रायोजित योजनाओं के तहत भी मिलेगा लाभ
केंद्र प्रायोजित रा.क.वि.यो.-रफ्तार (RKVY-RAFTAAR) एसएमएएम (SMAM) योजना के तहत भी जिले में 10 मिनी ट्रैक्टर सहित अन्य कृषि यंत्रों का वितरण किया जाएगा।
उपायुक्त ने दी योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन के निर्देश
बैठक के दौरान उपायुक्त श्री कुलदीप चौधरी ने कहा कि आधुनिक कृषि यांत्रिकीकरण से खेती को आसान और अधिक उत्पादक बनाया जा सकता है। उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि –
✔ ज्यादा से ज्यादा किसानों और महिला स्वयं सहायता समूहों को इन योजनाओं का लाभ दिलाया जाए।
✔ जेएसएलपीएस डीपीएम को महिलाओं के बीच योजनाओं का प्रचार-प्रसार करने और छोटे कृषि यंत्र बैंक की स्थापना कर रोजगार संवर्धन हेतु प्रेरित करने के निर्देश दिए गए।
किसान कैसे ले सकते हैं इन योजनाओं का लाभ?
जो भी किसान या महिला स्वयं सहायता समूह इन योजनाओं का लाभ लेना चाहते हैं या अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, वे भूमि संरक्षण कार्यालय – पश्चिमी सिंहभूम में संपर्क कर सकते हैं।