ब्लैक स्पॉट चिन्हांकन, ट्रैफिक पुलिस तैनाती और सड़क मरम्मत पर विशेष जोर
सरायकेला | 25 जून 2025
सड़क दुर्घटनाओं की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए जिले में प्रभावी सड़क सुरक्षा नीति तैयार करने और जन-जागरूकता बढ़ाने की दिशा में एक अहम पहल की गई। उपायुक्त श्री नितिश कुमार सिंह की अध्यक्षता में बुधवार को समाहरणालय सभागार में जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई।
बैठक में शामिल हुए प्रशासन और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी
इस महत्वपूर्ण बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री मुकेश लूणायत, अपर उपायुक्त श्री जयवर्धन कुमार, अपर नगर आयुक्त (आदित्यपुर) श्री रवि प्रकाश, जिला परिवहन पदाधिकारी श्री गिरजा शंकर महतो, चांडिल अनुमंडल पदाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय), सभी अंचलाधिकारी, थाना प्रभारी सहित सड़क सुरक्षा समिति के अन्य सदस्य मौजूद रहे।
मई 2025 में 27 दुर्घटनाएं, 20 की मौत
बैठक की शुरुआत में जिला परिवहन पदाधिकारी श्री गिरजा शंकर महतो ने पूर्व बैठक के निर्देशों के अनुपालन की रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए बताया कि मई माह के दौरान जिले में कुल 27 सड़क दुर्घटनाएं दर्ज की गईं, जिनमें 20 लोगों की मृत्यु और 8 घायल हुए।
उन्होंने बताया कि जिले में अब तक 18 “ब्लैक स्पॉट” चिन्हित किए गए हैं, जहां बार-बार दुर्घटनाएं हो रही हैं।
उपायुक्त ने दिए निर्देश – जन-जागरूकता हो प्राथमिकता
उपायुक्त श्री नितिश कुमार सिंह ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा:
“जब तक आम नागरिक सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूक नहीं होंगे, तब तक दुर्घटनाओं पर पूरी तरह नियंत्रण संभव नहीं। इसलिए जिलेभर में विशेष जन-जागरूकता अभियान चलाया जाए।”
उन्होंने कहा कि यातायात नियमों का उल्लंघन, बिना हेलमेट या सीट बेल्ट के वाहन चलाना, अवैध पार्किंग, और सड़क किनारे अतिक्रमण सड़क दुर्घटनाओं के प्रमुख कारण हैं। इन पर सख्ती से रोक लगाई जाए।
चिन्हित 18 ब्लैक स्पॉट पर होंगे साइनेज और पुलिस तैनाती
बैठक में विशेष चर्चा इन 18 ब्लैक स्पॉट को लेकर हुई। उपायुक्त ने निर्देश दिया:
- प्रत्येक ब्लैक स्पॉट पर बड़े और स्पष्ट साइनेज बोर्ड लगाए जाएं।
- इन स्थानों पर ट्रैफिक पुलिस की तैनाती सुनिश्चित की जाए।
- पुलिस गश्ती दल का नियमित भ्रमण इन क्षेत्रों में हो।
NH-32, NH-33 और चौका-चाईबासा मार्ग पर बनी चिंता की स्थिति
बैठक में राष्ट्रीय राजमार्ग NH-32, NH-33 तथा चौका-चाईबासा मार्ग पर हो रही दुर्घटनाओं को लेकर गहन चर्चा की गई। इन सड़कों पर:
- कई स्थानों पर सड़कें क्षतिग्रस्त हैं।
- रात के समय रोशनी की कमी से दुर्घटनाओं की आशंका रहती है।
निर्देश: संबंधित विभाग इन सड़कों की तत्काल मरम्मत कराएं एवं सुरक्षा उपायों को प्राथमिकता दें।
गम्हरिया-आदित्यपुर मार्ग की स्ट्रीट लाइटें हों दुरुस्त
उपायुक्त ने निर्देश दिया कि गम्हरिया से स्वर्णरेखा पुल तक सड़क किनारे लगे स्ट्रीट लाइटों की स्थिति की निगरानी की जाए। उन्होंने कहा:
“सभी लाइटें सुचारु रूप से कार्य करें, यह सुनिश्चित किया जाए। रात्रि के समय रोशनी की अनुपस्थिति भी दुर्घटनाओं का एक बड़ा कारण है।”
उपायुक्त की अपील – प्रशासन के साथ नागरिक भी निभाएं जिम्मेदारी
बैठक के अंत में उपायुक्त ने जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा:
“प्रशासन हर संभव प्रयास कर रहा है, लेकिन सड़क सुरक्षा तभी सफल होगी जब जनता भी जिम्मेदार नागरिक के रूप में यातायात नियमों का पालन करेगी। हम सब मिलकर सड़क को सुरक्षित बना सकते हैं।”
प्रमुख बिंदु – बैठक का सार
✅ मई में 27 सड़क दुर्घटनाएं, 20 मौतें
✅ 18 ब्लैक स्पॉट चिन्हित
✅ साइनेज, पुलिस तैनाती, गश्त के निर्देश
✅ अवैध पार्किंग और अतिक्रमण पर कार्रवाई
✅ सड़क मरम्मत और स्ट्रीट लाइटों की स्थिति सुधारी जाएगी
✅ जिलेभर में जन-जागरूकता अभियान चलेगा