जगन्नाथपुर संवाददाता :- जगन्नाथपुर अनुमंडल में हर गुरुवार को लगने वाले साप्ताहिक बाजार के दौरान जाम से राहत दिलाने और दुर्घटनाओं को रोकने के लिए प्रशासन ने नो एंट्री लागू की है। लेकिन इसका पालन सख्ती से नहीं हो रहा है। प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों की अनदेखी खुलेआम देखी जा सकती है।
गुरुवार को साप्ताहिक बाजार के दौरान 5-6 भारी हाईवा और ट्रक नो एंट्री क्षेत्र में प्रवेश करते देखे गए। पहले से ही बाजार के कारण सड़कों पर जाम की स्थिति बनी रहती है, वहीं इन भारी वाहनों की आवाजाही से समस्या और गंभीर हो जाती है। खासकर स्कूल जाने वाले बच्चों और उनके अभिभावकों को अधिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
सबसे चिंताजनक पहलू यह है कि प्रशासन और पुलिस विभाग इस पर कोई सख्त कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। यातायात व्यवस्था पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो चुकी है, जिससे दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है। कुछ दिन पहले ही एक हाईवा की चपेट में आने से एक बुजुर्ग महिला की मौके पर ही मौत हो गई थी, इसके बावजूद पुलिस मूकदर्शक बनी हुई है।
प्रशासनिक आदेशों की धज्जियां उड़ाते हुए 16 चक्का ट्रक और हाईवा जैसे भारी मालवाहक वाहन नो एंट्री क्षेत्र में बेरोकटोक प्रवेश कर रहे हैं। इससे आम लोगों के लिए पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है।
इस संबंध में जगन्नाथपुर थाना के एक पदाधिकारी ने बताया कि साप्ताहिक बाजार के दौरान नो एंट्री का नियम लागू रहता है, लेकिन गश्ती टीम के दूसरी दिशा में व्यस्त होने के कारण भारी वाहन प्रवेश कर गए। उन्होंने यह भी कहा कि वे अंचल अधिकारी के साथ कोरेक्स जांच ड्यूटी पर थे।
अब देखना होगा कि प्रशासन इस समस्या को गंभीरता से लेकर कोई ठोस कदम उठाता है या फिर आम जनता इसी तरह परेशान होती रहेगी।