जनहित में चल रही योजनाओं में बाधा डालने वालों पर होगी विधिसम्मत कार्रवाई: उपायुक्त चंदन कुमार
रिपोर्ट : शैलेश सिंह ।
पश्चिमी सिंहभूम जिला समाहरणालय सभागार में गुरुवार को उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी श्री चंदन कुमार की अध्यक्षता में जिले में संचालित विभिन्न सड़क निर्माण परियोजनाओं से संबंधित भू-अर्जन कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक का मुख्य उद्देश्य जनसुविधा से जुड़ी परियोजनाओं को गति देना और भू-अर्जन संबंधी अड़चनों का समाधान सुनिश्चित करना था।
बैठक में शामिल रहे सभी संबंधित विभागों के अधिकारी
बैठक में अपर उपायुक्त, सहायक समाहर्ता, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, सदर चाईबासा व जगन्नाथपुर अनुमंडल पदाधिकारी, सभी भूमि सुधार उपसमाहर्ता, संबंधित कार्यपालक अभियंता, अंचल अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक में राष्ट्रीय उच्च पथ प्रमंडल, सड़क निर्माण विभाग (चाईबासा एवं मनोहरपुर), तथा अन्य कार्यकारी एजेंसियों के अंतर्गत स्वीकृत सड़क योजनाओं और उनके भू-अर्जन कार्यों की योजना-वार विस्तृत समीक्षा की गई। साथ ही भू-अर्जन कोर्ट में अग्रसारित मामलों का बिंदुवार अवलोकन कर आवश्यक निर्देश दिए गए।
योजनाओं में बाधा डालने वालों के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश
बैठक के दौरान उपायुक्त श्री चंदन कुमार ने सभी अनुमंडल पदाधिकारियों व अंचल अधिकारियों को निर्देशित किया कि—
“जन सुविधा से जुड़ी योजनाओं में जो भी व्यक्ति अकारण बाधा उत्पन्न कर रहे हैं या लोगों को भ्रमित कर निर्माण कार्य में व्यवधान डाल रहे हैं, उनके विरुद्ध कड़ी विधिसम्मत कार्रवाई की जाए।”
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि सभी योजनाएं जनहित से जुड़ी हैं और इनमें देरी किसी भी हाल में स्वीकार्य नहीं होगी। जहां कहीं भी कार्य धीमी गति से चल रहा है, वहां युद्धस्तर पर प्रगति लाई जाए।
अज्ञात प्लॉट को मान्यता देते हुए आगे बढ़ाएं कार्य
उपायुक्त ने भू-अर्जन अधिकारियों को निर्देश दिया कि—
“नोटिस जारी करने के बावजूद यदि किसी भूखंड का मालिक अज्ञात है, तो उस प्लॉट को सरकारी जमीन मानते हुए कार्य को बिना विलंब के आगे बढ़ाया जाए।”
मुख्य परियोजनाओं की समीक्षा
बैठक में उपायुक्त द्वारा जिन प्रमुख सड़क परियोजनाओं की समीक्षा की गई, उनमें शामिल हैं:
- सिंहपोखरिया-झींकपानी स्टेशन के बीच आरओबी निर्माण
- झींकपानी-तालाबुरु व तालाबुरु-झींकपानी रेलवे स्टेशन संपर्क सड़क
- केंदुपोसी-तालाबुरु सड़क परियोजना
- चाईबासा बाईपास निर्माण कार्य
साथ ही सड़क निर्माण विभाग, चाईबासा और मनोहरपुर अनुमंडल अंतर्गत अन्य मुआवजा भुगतान संबंधित योजनाओं की भी समीक्षा की गई।