समाहरणालय में आमजनों से मिलकर सुनीं समस्याएं, त्वरित कार्रवाई का दिया निर्देश
रिपोर्ट : शैलेश सिंह ।
पश्चिमी सिंहभूम जिला के दण्डाधिकारी-सह-उपायुक्त श्री चंदन कुमार ने एक बार फिर प्रशासनिक संवेदनशीलता का परिचय देते हुए आम नागरिकों की समस्याओं और शिकायतों के समाधान के लिए समाहरणालय स्थित अपने प्रकोष्ठ में प्रत्यक्ष मुलाकात का सिलसिला जारी रखा।
मंगलवार को समाहरणालय आने वाले जनसामान्य से एक-एक कर श्री कुमार ने भेंट की और उनकी समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना। शिकायतों और निवेदनों पर उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को यथोचित कार्रवाई हेतु निर्देशित किया, साथ ही लोगों को आश्वस्त किया कि उनके मामलों पर प्राथमिकता के साथ विचार किया जाएगा।
इस अवसर पर कई ग्रामीणों, सामाजिक प्रतिनिधियों और जरूरतमंद नागरिकों ने विभिन्न समस्याएं जैसे भूमि विवाद, राशन कार्ड, पेंशन, शिक्षा, चिकित्सा, सड़क और जल आपूर्ति जैसी मुद्दों को उपायुक्त के समक्ष रखा। उपायुक्त ने गंभीरता से हर मामले को सुनते हुए तत्काल संबंधित विभागीय पदाधिकारियों से फीडबैक लेकर समाधान सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
उल्लेखनीय है कि श्री चंदन कुमार नियमित रूप से जनता दरबार के माध्यम से जनसुनवाई करते हैं, जिससे जिला प्रशासन और आम जनता के बीच विश्वास की एक मजबूत कड़ी बनती जा रही है। उनके इस व्यवहारिक पहल का उद्देश्य प्रशासन को जनहितकारी और उत्तरदायी बनाना है।
उपायुक्त की इस पहल को लेकर सोशल मीडिया पर भी सराहना देखने को मिली। उनके आधिकारिक एक्स (Twitter) अकाउंट पर इस कार्यक्रम से संबंधित जानकारी साझा की गई है।
जिला प्रशासन के इस जनोन्मुखी प्रयास से आम नागरिकों में यह विश्वास जगा है कि उनकी समस्याओं का समाधान अब और अधिक सहज और सुलभ रूप से हो सकेगा।