Search

जेएसएलपीएस योजनाओं की समीक्षा बैठक में उपायुक्त चंदन कुमार ने दिए अहम निर्देश

महिला सशक्तिकरण, नशामुक्ति व लखपति किसान योजना के प्रभावी क्रियान्वयन पर जोर

रिपोर्ट : शैलेश सिंह।

पश्चिमी सिंहभूम जिला समाहरणालय स्थित सभागार में शुक्रवार को जिला दंडाधिकारी-सह-उपायुक्त श्री चंदन कुमार की अध्यक्षता में झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी (जेएसएलपीएस) के अंतर्गत संचालित योजनाओं, कार्यक्रमों एवं परियोजनाओं की प्रगति की गहन समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला कार्यक्रम प्रबंधक, प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक और प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित रहे।

महिला सशक्तिकरण और नशामुक्ति पर विशेष चर्चा

बैठक के दौरान महिला सशक्तिकरण और नशामुक्ति अभियान के तहत जेएसएलपीएस द्वारा संचालित विभिन्न गतिविधियों पर विस्तृत चर्चा हुई। उपायुक्त ने इन कार्यों को जमीनी स्तर पर और अधिक प्रभावी तरीके से लागू करने का निर्देश दिया ताकि ग्रामीण क्षेत्र की महिलाएं स्वावलंबी बन सकें।

आम बागवानी योजना की सराहना

बैठक में भाग लेने आए बीपीएम द्वारा उपायुक्त को आम भेंट कर “आम बागवानी योजना” के सफल क्रियान्वयन का प्रतीकात्मक स्वागत किया गया। उपायुक्त ने इस पहल की सराहना करते हुए अन्य योजनाओं को भी इसी तरह नवाचार और सहभागिता के साथ आगे बढ़ाने की बात कही।

जिलास्तरीय आंकड़े और संगठनात्मक स्थिति

जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्रीमती आशियानी माड़की ने जिले में अब तक हुई प्रगति, योजनाओं की वर्तमान स्थिति और आगामी कार्ययोजना को पॉवर प्वाइंट प्रजेंटेशन (PPT) के माध्यम से प्रस्तुत किया। प्रस्तुति के अनुसार –

  • 18 प्रखंडों के 216 पंचायतों में
  • 14,525 स्वयं सहायता समूह (SHG)
  • 1,287 ग्राम संगठन
  • 75 क्लस्टर संगठन सक्रिय रूप से कार्यरत हैं।

पारदर्शिता और समयबद्धता पर विशेष बल

बैठक के उपरांत उपायुक्त ने सभी उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश दिया कि वे पारदर्शिता, समर्पण और समयबद्धता के साथ कार्य करें। उन्होंने विशेष रूप से निर्देशित किया कि –

  • अधिक से अधिक स्वयं सहायता समूहों का गठन किया जाए।
  • महिलाओं को आजीविका गतिविधियों से जोड़ा जाए।
  • मॉडल संकुल संगठन को प्रशिक्षण और स्थायी कार्यस्थल उपलब्ध कराया जाए।
  • लखपति किसान योजना के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए सभी विभाग समन्वय स्थापित करें।

प्रशासन देगा हर संभव सहयोग

उपायुक्त ने भरोसा दिलाया कि सभी योजनाओं के सफल क्रियान्वयन हेतु जिला प्रशासन की ओर से हर आवश्यक सहयोग उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि “ग्राम स्तर पर आर्थिक सशक्तिकरण की प्रक्रिया को तेज करना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।”

जनसंपर्क कार्यालय की अपील

जिला जनसंपर्क कार्यालय, चाईबासा की ओर से सभी नागरिकों से नशा के खिलाफ जागरूक रहने और प्रशासन द्वारा संचालित योजनाओं में सक्रिय भागीदारी निभाने की अपील की गई है।

Related

कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में स्वास्थ्य शिविर के दौरान बच्चों को दी गई जागरूकता, डॉक्टर ऑन व्हील्स कार्यक्रम आयोजित रिपोर्ट: शैलेश सिंह। कस्तूरबा गांधी बालिका

महिलाओं के अधिकार, संरक्षण और सहायता सेवाओं की दी गई जानकारी, विभागीय समन्वय पर बल रिपोर्ट: शैलेश सिंह। पश्चिमी सिंहभूम जिला समाहरणालय स्थित जिला परिषद

अवैध उत्खनन, परिवहन और भंडारण पर शत-प्रतिशत अंकुश लगाने का निर्देश, हाटगम्हरिया-बलंडिया चेकपोस्ट पर विशेष निगरानी के आदेश रिपोर्ट: शैलेश सिंह। पश्चिमी सिंहभूम जिला समाहरणालय

डीसी-एसपी की संयुक्त ब्रीफिंग में पारदर्शी और कदाचारमुक्त आयोजन का संकल्प, कुल 15399 अभ्यर्थी शामिल होंगे रिपोर्ट: शैलेश सिंह। पश्चिमी सिंहभूम जिला अंतर्गत गृह रक्षक

Recent News

Scroll to Top