Search

डांस धमाका नाइट में गूंजा हुनर का जलवा, गुआ की आरती लोहार बनीं विजेता

 

जमशेदपुर, हजारीबाग समेत कई स्थानों के प्रतिभागियों ने लिया हिस्सा, सिनी के रौशन मुखी रहे उपविजेता

रिपोर्ट: शैलेश सिंह
योग नगर मा बसंती पूजा समिति के सौजन्य से आयोजित डांस धमाका नाइट में गुआ की प्रतिभाशाली डांसर आरती लोहार ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान हासिल किया। वहीं सिनी से आए रौशन मुखी उपविजेता रहे। यह आयोजन सांस्कृतिक विविधता और नृत्य प्रतिभाओं के रंग-बिरंगे संगम का गवाह बना, जिसमें जमशेदपुर, हजारीबाग, गुआ सहित कई स्थानों से प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।

नृत्य के मंच पर छाया लोक और बॉलीवुड का रंग

कार्यक्रम की शुरुआत बाल कलाकार कुमार आशुतोष की मधुर प्रस्तुति से हुई। उन्होंने “मेरे माँ के बराबर कोई नहीं” भजन और बॉलीवुड गीत “रांझना रांझणा” गाकर माहौल को संगीतमय बना दिया। इसके बाद मंच पर एक से बढ़कर एक डांस प्रस्तुतियों ने दर्शकों को रोमांचित कर दिया।

नृत्य विशेषज्ञ रिक्की मास्टर ने की प्रतिभाओं की सराहना

प्रतियोगिता के निर्णायक किरीबुरु के प्रसिद्ध डांस कोरियोग्राफर रिक्की मास्टर ने प्रतिभागियों को नृत्य की बारीकियों से अवगत कराया। उन्होंने डांस में रही खामियों की ओर इशारा करते हुए प्रतिभागियों को सुधार के सुझाव दिए और उनकी सराहना भी की।

विजेताओं को मिला सम्मान और प्रोत्साहन

विजेता आरती लोहार और उपविजेता रौशन मुखी को ट्रॉफी व पारितोषिक प्रदान कर सम्मानित किया गया। इसके अलावा अन्य प्रतिभागियों को भी सांत्वना पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया गया।

विशेष अतिथियों का हुआ सम्मान

इस कार्यक्रम में विशेष अतिथि के तौर पर उपस्थित संतोष बेहरा और निर्णायक रिक्की मास्टर को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। उन्होंने समिति की इस पहल की सराहना करते हुए ऐसे आयोजनों को युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बताया।

सांस्कृतिक उत्सव बना यादगार शाम

अन्य स्थानीय कलाकारों ने भी नृत्य और गीतों के माध्यम से कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए। दर्शकों ने पूरे आयोजन का भरपूर आनंद उठाया। कार्यक्रम में जयसिंह नायक, बिनोद सिंह, अजित श्रीवास्तव, आशुतोष शास्त्री, भक्ति, अरुण वर्मा, अनुप नाग समेत समिति के अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे।

समिति ने किया आयोजन सफल

योग नगर मा बसंती पूजा समिति द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम न केवल प्रतिभागियों के लिए मंच साबित हुआ, बल्कि सांस्कृतिक एकता और समुदाय के सहयोग का प्रतीक भी बना। समिति ने भविष्य में भी ऐसे आयोजनों की प्रतिबद्धता जताई।

Related

  गुवा के योग नगर से निकली विसर्जन यात्रा, डीजे की भक्ति धुनों पर झूमे श्रद्धालु गुवा, संवाददाता। सोमवार देर शाम गुवा के योग नगर

  श्रद्धालुओं ने लिया बुराइयों को त्यागने और सद्गुण अपनाने का संकल्प, नशामुक्त समाज का लिया प्रण सरायकेला: विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान

  हवन-पूजन से शैक्षणिक वर्ष 2025-26 की शुरुआत, छात्रों का तिलक कर किया गया स्वागत गुवा संवाददाता। डीएवी पब्लिक स्कूल गुवा में सोमवार को नए

  श्री श्री बसंती दुर्गा पूजा कमेटी के तत्वावधान में हुआ विशेष आयोजन, रविवार को होगा बूगी वूगी कार्यक्रम गुवा संवाददाता। चैत नवरात्रि के पावन

Recent News

Scroll to Top