गंभीर रूप से घायल, पुलिस जांच में जुटी
बड़ाजामदा संवाददाता
बड़ाजामदा ओपी क्षेत्र अंतर्गत टंकीसाई में शनिवार रात अज्ञात हमलावरों ने डाकुआ विवेका सुंडी पर चाकू से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना 9 अगस्त की रात की बताई जा रही है।
हमले के बाद घायल अवस्था में विवेका सुंडी को पुलिस की मदद से तत्काल टीएमएएच, नोवामुंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
हमलावर की पहचान की कोशिश
सूत्रों के अनुसार, हमला करने वाला युवक संभवतः शानोसाईं टोला का निवासी हो सकता है। पुलिस इस दिशा में जांच कर रही है और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है।
पुराने विवाद की आशंका
स्थानीय लोगों का कहना है कि विवेका सुंडी के कई लोगों के साथ पुराने मतभेद थे, जिसकी वजह से यह हमला हो सकता है। हालांकि पुलिस ने अभी तक हमले के पीछे की असली वजह स्पष्ट नहीं की है।
पुलिस ने बताया कि मामले की जांच तेज कर दी गई है और जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा।