Search

टंकीसाई में डाकुआ विवेका सुंडी पर चाकू से हमला

गंभीर रूप से घायल, पुलिस जांच में जुटी

बड़ाजामदा संवाददाता
बड़ाजामदा ओपी क्षेत्र अंतर्गत टंकीसाई में शनिवार रात अज्ञात हमलावरों ने डाकुआ विवेका सुंडी पर चाकू से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना 9 अगस्त की रात की बताई जा रही है।

हमले के बाद घायल अवस्था में विवेका सुंडी को पुलिस की मदद से तत्काल टीएमएएच, नोवामुंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है।

हमलावर की पहचान की कोशिश

सूत्रों के अनुसार, हमला करने वाला युवक संभवतः शानोसाईं टोला का निवासी हो सकता है। पुलिस इस दिशा में जांच कर रही है और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है।

पुराने विवाद की आशंका

स्थानीय लोगों का कहना है कि विवेका सुंडी के कई लोगों के साथ पुराने मतभेद थे, जिसकी वजह से यह हमला हो सकता है। हालांकि पुलिस ने अभी तक हमले के पीछे की असली वजह स्पष्ट नहीं की है।

पुलिस ने बताया कि मामले की जांच तेज कर दी गई है और जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा।

Related

भा.क.पा. (माओवादी) के शीर्ष नेता सक्रिय, संयुक्त अभियान जारी रिपोर्ट: शैलेश सिंह पश्चिमी सिंहभूम के सारंडा और कोल्हान क्षेत्र में सक्रिय प्रतिबंधित नक्सली संगठन भा.क.पा.

पतिराम मांझी पर एक करोड़ का इनाम, दोनों पर सीएलए एक्ट के तहत मामला दर्ज सरायकेला संवाददाता खरसावां थाना पुलिस ने पुराने मामलों में फरार

अवैध जुआ, शराब और संगठित गिरोह का खेल — गरीब आदिवासियों से लेकर अमीरों तक को लूट रहा यह धंधा रिपोर्ट – शैलेश सिंह जुए

गुवा संवाददाता जेल भेजे गए आरोपियों में कर्मू रजक पिता स्वर्गीय प्रफुल्लो रजक, इंद्रा कालोनी, बड़ाजामदा, सन्नी नायक पिता बिरुआ नायक, प्लॉटसाई, बड़ाजामदा शामिल है।

Recent News

Scroll to Top