Search

कस्तुरबा विद्यालय भवन निर्माण में अनियमितता पर कांग्रेस का हंगामा

 

खूंटपानी के बादेया गांव में निर्माण स्थल का निरीक्षण, गुणवत्ता पर उठाए गंभीर सवाल

रिपोर्ट : सरायकेला
कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को खूंटपानी प्रखंड के बादेया गांव स्थित कस्तुरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय भवन निर्माण कार्य का निरीक्षण करने पहुंचा। निरीक्षण के दौरान निर्माण कार्य में भारी अनियमितताएं और घटिया सामग्री का उपयोग देख कांग्रेस नेताओं ने नाराजगी जाहिर की।

निरीक्षण दल का नेतृत्व कर रहे सांसद प्रतिनिधि सह प्रखंड अध्यक्ष सकारी दोंगो ने स्पष्ट रूप से कहा कि निर्माण कार्य में ईंट, बालू और सीमेंट की गुणवत्ता बेहद खराब है। उन्होंने इसे बालिकाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करार दिया।

संवेदक की मनमानी पर जताई नाराजगी

कांग्रेस मंडल अध्यक्ष अशोक मुंडरी ने बताया कि कई बार संवेदक को गुणवत्तापूर्ण निर्माण के लिए चेताया गया, लेकिन उसने हर बार अनसुनी करते हुए मनमाने ढंग से कार्य जारी रखा। यह न सिर्फ लापरवाही है, बल्कि सरकारी धन का दुरुपयोग भी है।

आंदोलन की चेतावनी

सांसद प्रतिनिधि रेंगो पुरती ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि यदि संवेदक निर्माण कार्य में शीघ्र सुधार नहीं लाता है, तो कांग्रेस पार्टी चरणबद्ध आंदोलन शुरू करेगी। उन्होंने कहा कि यह मामला न केवल जनहित से जुड़ा है, बल्कि यह एक बड़ी प्रशासनिक विफलता का भी संकेत है।

उपायुक्त और सांसद को भेजी जाएगी शिकायत

कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने यह भी निर्णय लिया कि निर्माण कार्य में गड़बड़ी और संवेदक की मनमानी के खिलाफ स्थानीय सांसद और सरायकेला उपायुक्त को लिखित शिकायत भेजी जाएगी। प्रतिनिधिमंडल ने प्रशासन से शीघ्र हस्तक्षेप की मांग की है ताकि भवन निर्माण की गुणवत्ता सुनिश्चित की जा सके।

निरीक्षण के दौरान कई पदाधिकारी रहे मौजूद

निरीक्षण में कांग्रेस के ओबीसी प्रखंड अध्यक्ष हरिचरण कुम्हार, मनोज दास, जोसेफ हाईबुरु, बबलू कांडेयांग, नरेश पुरती, लुकु बारदा और वीरेंद्र जामुदा समेत कई पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे। सभी ने एक स्वर में मांग की कि इस मामले में उच्च स्तरीय जांच हो और दोषी संवेदक के विरुद्ध कार्रवाई की जाए।

Related

कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में स्वास्थ्य शिविर के दौरान बच्चों को दी गई जागरूकता, डॉक्टर ऑन व्हील्स कार्यक्रम आयोजित रिपोर्ट: शैलेश सिंह। कस्तूरबा गांधी बालिका

महिलाओं के अधिकार, संरक्षण और सहायता सेवाओं की दी गई जानकारी, विभागीय समन्वय पर बल रिपोर्ट: शैलेश सिंह। पश्चिमी सिंहभूम जिला समाहरणालय स्थित जिला परिषद

अवैध उत्खनन, परिवहन और भंडारण पर शत-प्रतिशत अंकुश लगाने का निर्देश, हाटगम्हरिया-बलंडिया चेकपोस्ट पर विशेष निगरानी के आदेश रिपोर्ट: शैलेश सिंह। पश्चिमी सिंहभूम जिला समाहरणालय

एनएच-33 पर ट्रक चालक से की थी छिनताई, चौका पुलिस ने की कार्रवाई सरायकेला-खरसावां। छिनतई करने के आरोप में चौका थाना क्षेत्र के अजय कुमार

Recent News

Scroll to Top