Search

भारी बारिश के बीच कटंगा में शोक-संवेदना और जनसंपर्क: पूर्व मुख्यमंत्री चम्पई सोरेन ने परिजनों से मिले, प्रशासन को दिए राहत निर्देश

सरायकेला, 14 जुलाई 2025।

भारी बारिश के बीच सरायकेला विधानसभा क्षेत्र के विधायक और पूर्व मुख्यमंत्री श्री चम्पई सोरेन ने सोमवार को अपने क्षेत्र का दौरा कर जनसमस्याओं का जायजा लिया। इसी दौरान ग्राम कटंगा पंचायत के बूथ संख्या 262 के अध्यक्ष राष्ट्रपति सरदार के चाचा साधु सरदार के आकस्मिक निधन की सूचना मिलते ही वे शोक-संतप्त परिवार से मिलने पहुंचे और गहरी संवेदना व्यक्त की।

अचानक दुखद खबर, चम्पई सोरेन ने जताया शोक

श्री चम्पई सोरेन ने कटंगा पहुंचकर साधु सरदार के परिजनों से मिलकर सांत्वना दी। उन्होंने कहा कि इस दुःख की घड़ी में वे परिवार के साथ खड़े हैं और हर संभव सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।

बारिश से प्रभावित क्षेत्रों का किया दौरा

इसके बाद विधायक ने कटंगा पंचायत समेत क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में बारिश के कारण उत्पन्न हालात का भी जायजा लिया। उन्होंने देखा कि कई जगहों पर जलजमाव और अन्य परेशानियां सामने आ रही हैं।

प्रशासन को दिए त्वरित कार्रवाई के निर्देश

चम्पई सोरेन ने मौके से ही जिला प्रशासन को बारिश से हुई क्षति की जानकारी दी और निर्देश दिया कि प्रभावित परिवारों को अविलंब सहायता दी जाए। उन्होंने कहा कि राहत और क्षति पूर्ति का कार्य जल्द से जल्द पूरा कर प्रभावितों को सूचित किया जाए।

जनता में राहत और भरोसे का संदेश

पूर्व मुख्यमंत्री को अपने बीच पाकर क्षेत्र की जनता में खुशी और भरोसे की लहर देखी गई। ग्रामीणों ने कहा कि चम्पई सोरेन हर परिस्थिति में अपने क्षेत्र की जनता के साथ खड़े रहते हैं, चाहे वह खुशी का अवसर हो या दुःख की घड़ी।

मानवीय संवेदनशीलता और जनप्रतिनिधि धर्म का परिचय

इस अवसर पर लोगों ने यह भी कहा कि चम्पई सोरेन ने एक बार फिर दिखा दिया है कि वे केवल राजनीति तक सीमित नहीं हैं, बल्कि जनहित और मानवीय संवेदनाओं को सर्वोपरि रखते हैं।

ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की कि बारिश से हुई क्षति का आकलन कर शीघ्र राहत कार्य शुरू किया जाए।

Related

IWMP योजना के तहत ग्रामीणों को मशीन संचालन का प्रशिक्षण भी दिया गया सतत आजीविका और महिला सशक्तिकरण को मिलेगा बढ़ावा रिपोर्ट: शैलेश सिंह। दिनांक

रात 12 बजे से 2 बजे तक खुद पहुंचकर की छापामारी, सिरूम चौक में पकड़े गये ओवरलोड हाईवा की निष्पक्ष जांच की मांग प्रेस कॉन्फ्रेंस

विद्यार्थियों में तेज गणना और तर्कशील सोच विकसित करने की पहल वैदिक गणित का परिचय, गणित को बनाया सरल और रोचक रिपोर्ट: शैलेश सिंह। केन्द्रीय

पिरो प्रखंड के नारायणपुर (पचमा) पंचायत में युवा चेहरा उभर कर सामने, अगर सीट रही अनारक्षित तो विजेश सिंह लड़ेंगे चुनाव हर हाथ में काम,

Recent News

Scroll to Top