SHAILESH SINGH:- 10 फरवरी को सीआरपीएफ 26वीं बटालियन के कमांडेंट श्री राजीव रंजन के दिशा-निर्देशानुसार ए/26वीं बटालियन के कंपनी कमांडर श्री ओमप्रकाश (सहा. कमा.) के नेतृत्व में अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र बलीबा के अंतर्गत ग्राम कुदलीबाद, जिला पश्चिम सिंहभूम (झारखंड) में सिविक एक्शन प्रोग्राम का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम के तहत सुदूरवर्ती गाँव कुदलीबाद के स्थानीय एवं जरूरतमंद लोगों को कंबल, वाटर टैंक वितरित किए गए। साथ ही, उत्क्रमित मध्य विद्यालय, कुदलीबाद के बच्चों को स्कूली बैग, नोटबुक, ज्योमेट्री बॉक्स प्रदान किए गए। गांव के युवाओं को खेल-कूद के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए फुटबॉल एवं वॉलीबॉल जैसी खेल सामग्री भी वितरित की गई।
इस अवसर पर ए/26वीं वाहिनी सीआरपीएफ के सहा. कमा. श्री ओमप्रकाश, निरीक्षक (जीडी) अमरेश कुमार, निरीक्षक (जीडी) पवन कुमार, ग्राम कुदलीबाद के मुण्डा (ग्राम प्रधान), विद्यालय के शिक्षक एवं सहायक शिक्षक, तथा अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की सफलता में स्थानीय ग्रामीणों ने भी पूर्ण सहयोग दिया। 26वीं वाहिनी सीआरपीएफ द्वारा आयोजित इस पहल को ग्रामीणों ने अत्यंत सराहनीय बताया। साथ ही, दूरस्थ एवं नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में इस तरह के जनकल्याणकारी कार्य करने के लिए ग्राम मुण्डा, विद्यालय के शिक्षक एवं ग्रामीणों ने सीआरपीएफ की 26वीं वाहिनी का आभार व्यक्त किया।