Search

सीआरपीएफ 197 बटालियन का सिविक एक्शन कार्यक्रम संपन्न

जरूरतमंद ग्रामीणों के बीच किया गया आवश्यक सामग्रियों का वितरण, नक्सलवाद के खिलाफ जागरूकता का संदेश

गुवा संवाददाता।
आज दिनांक 28 मार्च, शुक्रवार को आकाहाता ग्राम में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की 197वीं बटालियन द्वारा सिविक एक्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का संचालन कमांडेंट परवेश कुमार के निर्देशानुसार और निरीक्षक विश्वास चतुर्वेदी की अध्यक्षता में एफ-197 बटालियन ने किया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में विश्वास बहाली, जरूरतमंदों की सहायता और समाज में सकारात्मक संदेश का प्रसार करना था।

महिलाओं, बुजुर्गों और बच्चों को मिली राहत सामग्री

सिविक एक्शन कार्यक्रम के अंतर्गत आकाहाता एवं राजाबसा ग्राम के गरीब और जरूरतमंद ग्रामीणों को विभिन्न प्रकार की आवश्यक सामग्रियों का वितरण किया गया।
महिलाओं को साड़ी, कड़ाही, मच्छरदानी, पानी की टंकी, स्टील की थाली, कटोरी, चम्मच और गिलास दिए गए।
वहीं, बुजुर्गों के बीच कंबल और सोलर लालटेन का वितरण किया गया।
स्कूली बच्चों को स्कूल बैग, पेंसिल, रबर, शार्पनर और कॉपियाँ प्रदान की गईं, जिससे वे शिक्षा की दिशा में प्रोत्साहित हो सकें।

कमांडेंट परवेश कुमार ने ग्रामीणों को किया जागरूक

कार्यक्रम के दौरान कमांडेंट परवेश कुमार ने उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए उन्हें उनके अधिकारों के प्रति जागरूक रहने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि ग्रामीण समाज को नक्सलवाद जैसी सामाजिक बुराइयों के खिलाफ एकजुट होकर आवाज उठानी चाहिए।
उन्होंने स्कूली बच्चों को देश का भविष्य बताया और उन्हें शिक्षा के प्रति लगनशील रहने का संदेश दिया। साथ ही यह आश्वासन भी दिया कि सीआरपीएफ सदैव ग्रामीणों की सुरक्षा के लिए तत्पर है और भविष्य में भी इसी प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहेंगे।

गांव में दिखा उत्साह, ग्रामीणों ने जताया आभार

इस कार्यक्रम को लेकर स्थानीय ग्रामीणों में उत्साह और खुशी का माहौल देखा गया। ग्रामीणों ने सीआरपीएफ के इस प्रयास की सराहना की और उनका आभार प्रकट किया।
कार्यक्रम ने यह स्पष्ट किया कि सुरक्षाबल केवल सुरक्षा ही नहीं, बल्कि समाज के विकास और जागरूकता में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।

Related

  जंगल से आई विस्फोट की आवाज, दीघा गांव में पसरा सन्नाटा रिपोर्ट: शैलेश सिंह 9 अप्रैल की शाम जैसे ही दीघा गांव के आसमान

  खूंटपानी प्रखंड के लोहरदा पंचायत में विकास कार्यों की शुरुआत सरायकेला- खूंटपानी प्रखंड अंतर्गत लोहरदा पंचायत के बैंका गांव में बुधवार को स्थानीय विधायक

  प्रखंड स्तर पर योजनाओं की समयबद्ध क्रियान्वयन की प्राथमिकता तय करें – उपायुक्त रविशंकर शुक्ला सरायकेला- समाहरणालय सभागार में बुधवार को उपायुक्त श्री रविशंकर

सरायकेला, 09 अप्रैल 2025: जिला नियोजनालय सह मॉडल कैरियर सेंटर, सरायकेला-खरसावां के परिसर में बुधवार को रोजगार शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न कंपनियों

Recent News

Scroll to Top