जिले की समस्याओं के समाधान और विकास को बताया प्राथमिकता
रिपोर्ट : शैलेश सिंह
जिले के 134वें जिला दण्डाधिकारी-सह-उपायुक्त के रूप में श्री चंदन कुमार ने आज विधिवत पदभार ग्रहण किया। उन्होंने निवर्तमान उपायुक्त श्री कुलदीप चौधरी से कार्यभार संभाला। भारतीय प्रशासनिक सेवा 2016 बैच के अधिकारी श्री चंदन कुमार इससे पूर्व रामगढ़ ज़िले में उपायुक्त के पद पर कार्यरत थे।
पदभार ग्रहण के बाद श्री कुमार ने कहा कि उनकी प्राथमिकता जिले की जमीनी समस्याओं को समझते हुए लोकहित में निर्णय लेना और निरंतर विकास कार्यों को गति देना रहेगा। उन्होंने भरोसा दिलाया कि जनता से संवाद बनाकर जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि पश्चिम सिंहभूम जैसे संवेदनशील जिले में प्रशासनिक नेतृत्व की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण मानी जाती है, जहां एक ओर आदिवासी समुदाय की सांस्कृतिक विरासत है, वहीं दूसरी ओर विकास और सुरक्षा से जुड़ी कई चुनौतियाँ भी हैं। ऐसे में श्री चंदन कुमार का अनुभव जिले के लिए लाभकारी सिद्ध हो सकता है।