मधुसूदन विद्यालय के संस्थापक, पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष रहे महतो के निधन पर क्षेत्र में शोक की लहर
चक्रधरपुर संवाददाता
चक्रधरपुर के मधुसूदन पब्लिक स्कूल एवं मधुसूदन महतो उच्च विद्यालय के संस्थापक, सेवानिवृत्त शिक्षक एवं पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष श्री श्याम सुंदर महतो का रविवार की सुबह 5:00 बजे निधन हो गया। वे बीते कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे और जमशेदपुर के ब्रह्मानंद अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था।
श्री महतो ने लंबे समय तक शिक्षक के रूप में शिक्षा जगत में अपनी सेवाएं दीं। उन्होंने न केवल विद्यालय की स्थापना कर हजारों विद्यार्थियों को शिक्षा का अवसर दिया, बल्कि जिला परिषद चाईबासा के उपाध्यक्ष के रूप में जनसेवा के अनेक कार्य किए। उनके योगदान ने उन्हें शिक्षा और समाज दोनों में एक विशिष्ट पहचान दिलाई।
जनप्रतिनिधियों ने दी श्रद्धांजलि
निधन की सूचना मिलते ही खरसावां विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री दशरथ गागराई एवं उनकी धर्मपत्नी सह समाजसेवी श्रीमती बासंती गागराई आसनतलिया स्थित उनके आवास पहुंचे। उन्होंने श्याम सुंदर महतो के पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन कर श्रद्धांजलि अर्पित की और शोक संतप्त परिजनों से मिलकर संवेदना व्यक्त की। इस दौरान उन्होंने परिजनों को ढांढस बंधाते हुए कहा कि श्री महतो का योगदान समाज और शिक्षा जगत में सदैव स्मरणीय रहेगा।
क्षेत्र में गम का माहौल
श्री महतो के निधन से न केवल उनके परिवार, बल्कि पूरे चक्रधरपुर और आस-पास के क्षेत्रों में गहरा शोक व्याप्त है। शिक्षाविदों, जनप्रतिनिधियों, पूर्व विद्यार्थियों और समाजसेवियों ने उनके निधन को अपूरणीय क्षति बताया है।
ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें और परिजनों को इस दुख की घड़ी सहन करने की शक्ति दें।