Search

गुवा में 27 मई को रक्तदान शिविर का आयोजन

 

गुवा क्लब में सुबह 9 बजे से शुरू होगा रक्त संग्रह अभियान, अधिक से अधिक लोगों से भागीदारी की अपील

गुवा (प. सिंहभूम),
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़ाजामदा, प. सिंहभूम के तत्वावधान में GUA MINES, SAIL के सहयोग से आगामी 27 मई 2025 (मंगलवार) को एक दिवसीय “रक्तदान शिविर” का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर गुवा क्लब में सुबह 9 बजे से प्रारंभ होगा।

मानवता की सेवा में आगे आएं

शिविर का उद्देश्य ज़रूरतमंद मरीजों के लिए रक्त की उपलब्धता सुनिश्चित करना है। स्थानीय प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर इस पुण्य कार्य में सहयोग करें और मानवता की सेवा में सहभागी बनें।

आयोजक और स्थान की जानकारी

इस शिविर का आयोजन गुवा क्लब में किया जाएगा, जिसकी देखरेख डॉ. ए. के. अमन, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी (CMO), GUA HOSPITAL द्वारा की जाएगी। उन्होंने हस्ताक्षरित अपील में गुवा क्षेत्र के नागरिकों से उत्साहपूर्वक भाग लेने की अपील की है।

संक्षेप में शिविर विवरण:

तारीख: 27.05.2025 (मंगलवार)
समय: सुबह 9 बजे से
स्थान: गुवा क्लब
आयोजक: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, बड़ाजामदा
सहयोगी संस्था: GUA MINES, SAIL

 

Related

कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में स्वास्थ्य शिविर के दौरान बच्चों को दी गई जागरूकता, डॉक्टर ऑन व्हील्स कार्यक्रम आयोजित रिपोर्ट: शैलेश सिंह। कस्तूरबा गांधी बालिका

डीसी-एसपी की संयुक्त ब्रीफिंग में पारदर्शी और कदाचारमुक्त आयोजन का संकल्प, कुल 15399 अभ्यर्थी शामिल होंगे रिपोर्ट: शैलेश सिंह। पश्चिमी सिंहभूम जिला अंतर्गत गृह रक्षक

IWMP योजना के तहत ग्रामीणों को मशीन संचालन का प्रशिक्षण भी दिया गया सतत आजीविका और महिला सशक्तिकरण को मिलेगा बढ़ावा रिपोर्ट: शैलेश सिंह। दिनांक

विद्यार्थियों में तेज गणना और तर्कशील सोच विकसित करने की पहल वैदिक गणित का परिचय, गणित को बनाया सरल और रोचक रिपोर्ट: शैलेश सिंह। केन्द्रीय

Recent News

Scroll to Top