Search

स्वतंत्रता दिवस पर चंपुआ में प्रखंड स्तरीय प्रतियोगिता संपन्न

सब कलेक्टर उमा कांत परीडा ने विजेता छात्रों को किया सम्मानित

जैंतगढ़/चंपुआ

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर चंपुआ प्रखंड में विभिन्न सांस्कृतिक और शैक्षणिक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रखंड के सभी विद्यालयों से चयनित बच्चों ने हिस्सा लिया। विद्यालय स्तर पर आयोजित प्रारंभिक प्रतियोगिता के बाद प्रखंड स्तरीय फाइनल प्रतियोगिता चंपुआ में संपन्न हुई।

स्कूली बच्चों की प्रतिभा का प्रदर्शन

प्रतियोगिता में इंग्लिश डिबेट, हिंदी डिबेट, ओड़िया डिबेट, गीत-संगीत, गणित रेस, चित्रांकन और वाद-विवाद जैसी विभिन्न गतिविधियाँ आयोजित की गईं। खासकर अंग्रेज़ी वाद-विवाद प्रतियोगिता “Does Language Determine Knowledge” विषय पर हुई, जिसमें जैंतगढ़ की बेटी लीजा शमीम ने शानदार प्रदर्शन कर क्षेत्र का नाम रोशन किया। लीजा केरला इंग्लिश मीडियम स्कूल, चंपुआ, वर्ग 6 की प्रतिभावान छात्रा हैं।

नेहरू स्टेडियम में ग्रुप परेड

चंपुआ नेहरू स्टेडियम में प्रखंड के विभिन्न स्कूलों की ग्रुप परेड आयोजित की गई। रंग-बिरंगी वेशभूषा, तालमेल और बच्चों का जोश देखकर दर्शक मंत्रमुग्ध हो उठे। स्वतंत्रता दिवस समारोह का माहौल पूरे नगर में उत्साह और देशभक्ति की भावना से सराबोर रहा।

विजेताओं का सम्मान

प्रखंड स्तरीय प्रतियोगिताओं के टॉपर छात्रों को समारोह के अंत में चंपुआ सब कलेक्टर उमा कांत परीडा के हाथों पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर चंपुआ एसडीएमओ उमाकांत साहू, बीडीओ, तहसीलदार, थाना प्रभारी, एसडीपीओ, एनएसी पदाधिकारी सहित जिले के कई विभागों के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।

भारी जनसमूह की उपस्थिति

कार्यक्रम में नगरवासियों की भारी भीड़ उमड़ी। स्वतंत्रता दिवस समारोह और बच्चों की प्रस्तुतियों ने माहौल को और भी यादगार बना दिया।

Related

बच्चों ने राधा–कृष्ण की झांकियों से बांधा समां, मटकी फोड़ और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से गूंजा सामुदायिक भवन रिपोर्ट – शैलेश सिंह जन्माष्टमी का पर्व पूरे

बच्चों और महिलाओं ने लिया बढ़-चढ़कर हिस्सा, विजेताओं को किया गया सम्मानित गुवा संवाददाता। 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर गुवा क्षेत्र के लालजी हाटिंग

रिपोर्ट: शैलेश सिंह झारखंड की राजनीति और सामाजिक जीवन के लिए आज का दिन गहरे शोक का दिन साबित हुआ। राज्य के स्कूली शिक्षा एवं

रिपोर्ट: शैलेश सिंह झारखण्ड सरकार में स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग तथा निबंधन विभाग के मंत्री श्री रामदास सोरेन का निधन हो गया है। वे

Recent News

Scroll to Top