Search

करकट्टा में भाजपा की रणनीतिक बैठक : ग्रामीणों ने गिनाईं बुनियादी समस्याएं, सरकार पर जमकर बरसे नेता

नक्सल प्रभावित क्षेत्र में योजनाओं के अभाव पर ग्रामीणों की नाराजगी, केंद्र की उपलब्धियां भी गिनाईं

चाईबासा, करकट्टा। सदर चाईबासा विधानसभा अंतर्गत करकट्टा गांव में भारतीय जनता पार्टी की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई, जिसकी अध्यक्षता भाजपा नेता विजय सिंह सुंडी ने की। बैठक में बतौर मुख्य अतिथि भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता जे. बी. तुबिद शामिल हुए। बैठक के दौरान ग्रामीणों ने क्षेत्र की उपेक्षा पर खुलकर अपनी बात रखी और सरकार से जवाब मांगा।

नक्सल क्षेत्र में योजनाओं की घोर उपेक्षा : ग्रामीणों का फूटा गुस्सा

बैठक के दौरान ग्रामीणों ने खुलकर बताया कि करकट्टा और आस-पास का इलाका वर्षों से नक्सल प्रभावित रहा है, इसके बावजूद आज तक यहां सरकार की कोई ठोस विकास योजना लागू नहीं की गई है। ग्रामीणों ने पेयजल संकट, सिंचाई व्यवस्था का अभाव, रोजगार के अवसरों की कमी, और आंगनबाड़ी केंद्र जैसी बुनियादी सेवाओं के नदारद होने की बात कही।

राज्य सरकार पर तुबिद का हमला : योजनाएं कागजों में सिमटी

प्रदेश प्रवक्ता जे. बी. तुबिद ने राज्य की झामुमो गठबंधन सरकार पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि केंद्र सरकार की नल-जल योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना और सिंचाई से जुड़ी परियोजनाएं राज्य में केवल कागजों तक सीमित हैं। उन्होंने कहा,

“यह सरकार सिर्फ शहरों में योजनाएं लागू करती है, ग्रामीण क्षेत्रों को पूरी तरह नजरअंदाज किया गया है।”

चेक डैम निर्माण पर जोर, पलायन रोकने की रणनीति

तुबिद ने कहा कि यदि इस क्षेत्र में चेक डैम का निर्माण कराया जाए, तो इससे सिंचाई सुविधा में सुधार होगा और ग्रामीणों को स्थानीय स्तर पर रोजगार भी मिलेगा। इससे बड़े पैमाने पर हो रहे पलायन पर भी नियंत्रण पाया जा सकता है।

समस्याएं ग्रामसभा में प्रस्तावित कर उपायुक्त को सौंपें: तुबिद

उन्होंने सुझाव दिया कि क्षेत्र की समस्त समस्याओं को ग्रामसभा के माध्यम से लिखित प्रस्ताव के रूप में तैयार कर जिला उपायुक्त, पश्चिमी सिंहभूम को सौंपा जाए। इससे प्रशासन पर सीधा दबाव बनेगा और समाधान की दिशा में ठोस पहल हो सकेगी।

झामुमो सरकार की नीतियों पर तीखा प्रहार

बैठक के दौरान झामुमो सरकार की जनविरोधी नीतियों की कड़ी आलोचना की गई। विशेष रूप से ग्रामीण इलाकों में शराब दुकानों के जबरन संचालन और मैया सम्मान योजना में महिलाओं के साथ कथित धोखाधड़ी को लेकर नाराजगी जताई गई। नेताओं ने आरोप लगाया कि

“राज्य सरकार महिलाओं के नाम पर केवल दिखावटी योजनाएं चला रही है, जिनका असली लाभ उन्हें नहीं मिल रहा।”

केंद्र सरकार की 11 वर्षों की उपलब्धियां रखी गईं सामने

बैठक में भाजपा नेताओं द्वारा केंद्र सरकार के 11 वर्षों की उपलब्धियों को विस्तार से प्रस्तुत किया गया। इसमें प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्ज्वला योजना, आयुष्मान भारत, और जनधन योजना जैसी दर्जनों योजनाओं की जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि इन योजनाओं का असली लाभ ग्रामीणों तक तभी पहुंचेगा जब राज्य सरकार उन्हें ईमानदारी से लागू करे।

स्थानीय नेतृत्व ने भी उठाई आवाज

इस बैठक में भाजपा सदर मंडल महामंत्री कुंज बिहारी खंडईत, सामाजिक कार्यकर्ता जगदीश चंद्र सुंडी, और कई अन्य प्रमुख ग्रामीण उपस्थित रहे। सभी ने एक स्वर में करकट्टा क्षेत्र की उपेक्षा पर सवाल उठाए और भाजपा नेतृत्व से अनुरोध किया कि वे इन मुद्दों को लेकर विधानसभा से लेकर संसद तक आवाज उठाएं।

भविष्य में आंदोलन की चेतावनी

बैठक के समापन पर यह स्पष्ट किया गया कि यदि आने वाले दिनों में करकट्टा और आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रों की समस्याओं पर राज्य सरकार ने कोई ठोस पहल नहीं की, तो भाजपा गांव-गांव जाकर आंदोलन करेगी और सरकार को जवाबदेह बनाएगी।

Related

कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में स्वास्थ्य शिविर के दौरान बच्चों को दी गई जागरूकता, डॉक्टर ऑन व्हील्स कार्यक्रम आयोजित रिपोर्ट: शैलेश सिंह। कस्तूरबा गांधी बालिका

महिलाओं के अधिकार, संरक्षण और सहायता सेवाओं की दी गई जानकारी, विभागीय समन्वय पर बल रिपोर्ट: शैलेश सिंह। पश्चिमी सिंहभूम जिला समाहरणालय स्थित जिला परिषद

अवैध उत्खनन, परिवहन और भंडारण पर शत-प्रतिशत अंकुश लगाने का निर्देश, हाटगम्हरिया-बलंडिया चेकपोस्ट पर विशेष निगरानी के आदेश रिपोर्ट: शैलेश सिंह। पश्चिमी सिंहभूम जिला समाहरणालय

एनएच-33 पर ट्रक चालक से की थी छिनताई, चौका पुलिस ने की कार्रवाई सरायकेला-खरसावां। छिनतई करने के आरोप में चौका थाना क्षेत्र के अजय कुमार

Recent News

Scroll to Top