Search

पश्चिमी सिंहभूम में नक्सल विरोधी अभियान में बड़ी सफलता

तीन नक्सली बंकर ध्वस्त, भारी मात्रा में सामग्री बरामद

रिपोर्ट: शैलेश सिंह 
प्रतिबंधित नक्सली संगठन भा.क.पा. (माओवादी) के विरुद्ध झारखंड पुलिस का अभियान लगातार जारी है। सारंडा-कोल्हान क्षेत्र में सक्रिय संगठन के शीर्ष नेता मिसिर बेसरा, अनमोल, मोछु, अनल, असीम मंडल, अजय महतो, सागेन अंगरिया, अश्विन, पिंटू लोहरा, चंदन लोहरा, अमित हांसदा उर्फ अपटन, जयकांत, रापा मुंडा समेत कई उग्रवादी अपने दस्ते के साथ विध्वंसक गतिविधियों की योजना में जुटे थे।

गुप्त सूचना पर चला संयुक्त अभियान

06 अगस्त 2025 को पुलिस अधीक्षक चाईबासा को सूचना मिली कि जराईकेला थाना क्षेत्र के जंगल-पहाड़ में नक्सलियों ने सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के इरादे से सामग्री छिपा रखी है। इसके बाद चाईबासा पुलिस, कोबरा 209 बटालियन, सीआरपीएफ और झारखंड जगुआर की संयुक्त टीम ने 07 अगस्त से तलाशी अभियान शुरू किया।

तीन बंकर ध्वस्त

08 अगस्त को हेंडेकुली के पास जंगल-पहाड़ी में तीन नक्सली बंकरों का पता चला, जिन्हें सुरक्षाबलों ने ध्वस्त कर दिया। इन बंकरों से भारी मात्रा में नक्सली सामग्री बरामद हुई।

बरामद सामग्री

  • तार सहित बैटरी
  • नक्सली हरी व काली वर्दी
  • जंगली जूते
  • पिड्डू
  • काला पटका
  • स्टील कंटेनर
  • काला पॉलिथीन
  • अन्य दैनिक उपयोग की वस्तुएं

अभियान दल

  • चाईबासा पुलिस
  • कोबरा 209 बटालियन

सुरक्षाबलों का यह अभियान नक्सलियों के नेटवर्क को कमजोर करने की दिशा में बड़ी सफलता माना जा रहा है और आगे भी इस प्रकार की कार्रवाई जारी रहने की संभावना है।

Related

अवैध जुआ, शराब और संगठित गिरोह का खेल — गरीब आदिवासियों से लेकर अमीरों तक को लूट रहा यह धंधा रिपोर्ट – शैलेश सिंह जुए

गुवा संवाददाता जेल भेजे गए आरोपियों में कर्मू रजक पिता स्वर्गीय प्रफुल्लो रजक, इंद्रा कालोनी, बड़ाजामदा, सन्नी नायक पिता बिरुआ नायक, प्लॉटसाई, बड़ाजामदा शामिल है।

सारंडा, पश्चिमी सिंहभूम। सारंडा के संवेदनशील दीघा-तिरिल्पोंसी मार्ग पर स्थित इंदकुली जंगल के पास शुक्रवार को नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट कर दहशत फैला दी। धमाके

पुलिस ने दो संदिग्ध को हिरासत में लेकर कर रही पूछताछ गुवा संवाददाता। पश्चिमी सिंहभूम जिले के बड़ाजामदा ओपी क्षेत्र में बीते 21 जुलाई की

Recent News

Scroll to Top