Search

अवैध शराब के खिलाफ उत्पाद विभाग की बड़ी कार्रवाई

लतारसीखा गांव में 5000 किलो जावा महुआ व 250 लीटर अवैध शराब बरामद, शराब भट्टी ध्वस्त

चाईबासा। पश्चिम सिंहभूम जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र स्थित लतारसीखा गांव में उत्पाद विभाग ने गुरुवार तड़के बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध शराब निर्माण केंद्र पर छापेमारी की। इस दौरान 5000 किलोग्राम जावा महुआ और 250 लीटर तैयार अवैध शराब बरामद की गई। टीम ने मौके पर चल रही शराब भट्टी को ध्वस्त कर दिया और शराब निर्माण में प्रयुक्त ड्रम, देगची सहित अन्य उपकरणों को जब्त कर लिया।

उत्पाद निरीक्षक निर्भय कुमार सिन्हा ने बताया कि उन्हें सहायक उत्पाद आयुक्त के माध्यम से गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि गांव में अवैध शराब निर्माण चल रहा है। सूचना के सत्यापन के बाद उनके नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया, जिसमें मुफस्सिल थाना की पुलिस भी शामिल थी। संयुक्त टीम ने गुरुवार अहले सुबह लतारसीखा गांव पहुंचकर छापेमारी की।

जैसे ही टीम ने मौके पर दबिश दी, अवैध शराब का संचालन कर रहे व्यक्ति भाग निकले। हालांकि टीम ने बड़ी मात्रा में जावा महुआ और तैयार शराब जब्त करते हुए शराब निर्माण की सामग्री को भी नष्ट कर दिया। मौके से मिले सामान के आधार पर अज्ञात फरार आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।

निरीक्षक सिन्हा ने कहा कि जिले में अवैध शराब के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने आम नागरिकों से अपील की कि यदि कहीं भी अवैध शराब के निर्माण या बिक्री की सूचना हो, तो उत्पाद विभाग को अवश्य सूचित करें ताकि त्वरित कार्रवाई की जा सके।

जनहित में अपील

उत्पाद विभाग ने एक बार फिर आम जनता से अपील की है कि अवैध शराब से न केवल कानून का उल्लंघन होता है, बल्कि यह स्वास्थ्य के लिए भी घातक है। विभाग को सूचना देकर इस सामाजिक बुराई को जड़ से खत्म करने में सहयोग करें।

Related

कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में स्वास्थ्य शिविर के दौरान बच्चों को दी गई जागरूकता, डॉक्टर ऑन व्हील्स कार्यक्रम आयोजित रिपोर्ट: शैलेश सिंह। कस्तूरबा गांधी बालिका

महिलाओं के अधिकार, संरक्षण और सहायता सेवाओं की दी गई जानकारी, विभागीय समन्वय पर बल रिपोर्ट: शैलेश सिंह। पश्चिमी सिंहभूम जिला समाहरणालय स्थित जिला परिषद

अवैध उत्खनन, परिवहन और भंडारण पर शत-प्रतिशत अंकुश लगाने का निर्देश, हाटगम्हरिया-बलंडिया चेकपोस्ट पर विशेष निगरानी के आदेश रिपोर्ट: शैलेश सिंह। पश्चिमी सिंहभूम जिला समाहरणालय

एनएच-33 पर ट्रक चालक से की थी छिनताई, चौका पुलिस ने की कार्रवाई सरायकेला-खरसावां। छिनतई करने के आरोप में चौका थाना क्षेत्र के अजय कुमार

Recent News

Scroll to Top