गुप्त सूचना पर छापेमारी अभियान, 50 लीटर चुलाई शराब और 200 किलो जावा महुआ जब्त
सरायकेला/जगन्नाथपुर:
जिले में अवैध शराब के खिलाफ उत्पाद विभाग ने एक बार फिर सख्त रुख अपनाते हुए बड़ी कार्रवाई की है। पश्चिम सिंहभूम जिला अंतर्गत जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के शिव मंदिर टोला और राजाबासा गांव में चल रही अवैध शराब भट्टियों पर छापेमारी कर दो भट्टियों को ध्वस्त कर दिया गया। इस कार्रवाई के दौरान दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार हुए दो आरोपी, अवैध शराब और जावा महुआ बरामद
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान शिव मंदिर टोला निवासी सुरेंद्र नायक और राजाबासा गांव निवासी सोमराज सोय के रूप में की गई है। छापेमारी के दौरान मौके से करीब 50 लीटर अवैध चुलाई शराब और लगभग 200 किलो जावा महुआ भी जब्त कर नष्ट किया गया।
गुप्त सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई
इस संबंध में जानकारी देते हुए उत्पाद निरीक्षक निर्भय कुमार सिन्हा ने बताया कि सहायक उत्पाद आयुक्त को गुप्त सूचना मिली थी कि शिव मंदिर टोला और राजाबासा गांव में अवैध रूप से शराब की भट्टियां संचालित की जा रही हैं। सूचना मिलते ही उत्पाद विभाग और जगन्नाथपुर थाना की संयुक्त टीम ने छापेमारी कर शराब भट्टियों को ध्वस्त किया।
कानूनी कार्रवाई जारी
दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं के तहत कानूनी कार्रवाई की जा रही है। अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि जिले में अवैध शराब कारोबार को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और इस तरह की कार्रवाइयां आगे भी जारी रहेंगी।
स्थानीय लोगों में कार्रवाई को लेकर राहत
इस कार्रवाई के बाद स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली है। ग्रामीणों का कहना है कि अवैध शराब के कारण समाज में कई तरह की सामाजिक समस्याएं उत्पन्न हो रही थीं। प्रशासन की यह कार्रवाई सराहनीय है और इससे अन्य अवैध कारोबारियों को भी सख्त संदेश मिलेगा।
यदि