Search

बांग्ला नववर्ष पर गूंजा उल्लास: गुवा में बंगाली समुदाय ने परंपरागत उत्साह से मनाया ‘पोईला बैसाख’

 

दुर्गा मंडप परिसर में रातभर चली पूजा-अर्चना, श्रद्धालुओं में बंटा प्रसाद

गुवा संवाददाता।
गुवा स्थित विवेक नगर के दुर्गा मंडप प्रांगण में मंगलवार की रात बंगाली समुदाय ने पारंपरिक आस्था और उल्लास के साथ बांग्ला नववर्ष ‘पोईला बैसाख’ का भव्य आयोजन किया। इस खास मौके पर मंदिर परिसर श्रद्धालुओं की भीड़ से गुलजार रहा। पूजा का आयोजन रात 8 बजे शुरू हुआ, जिसमें समुदाय के लोगों ने पूरे श्रद्धाभाव से भाग लिया।

पुजारी नारायण पानीग्राही ने कराई विधिवत पूजा

इस अवसर पर दुर्गा मंडप में विधिवत पूजा-अर्चना पुजारी नारायण पानीग्राही द्वारा संपन्न कराई गई। श्रद्धालुओं ने मां दुर्गा को प्रसाद अर्पित कर परिवार की सुख-शांति और समृद्धि की कामना की। पूजा के बाद मां पर चढ़ाए गए प्रसाद को भक्तों के बीच श्रद्धापूर्वक वितरित किया गया।

सांस्कृतिक एकजुटता की मिसाल

इस आयोजन में बंगाली समुदाय के लोगों की भागीदारी उत्साहजनक रही। महिला समिति अध्यक्ष स्मिता भास्कर, डॉ. आनंद, राकेश नंदकोलियर, दीपा राय चौधरी, एसपी दास, तूफान घोष, एस. राय चौधरी, डॉ. एस. सरकार, मानता दत्ता, राजकुमार बॉस, काजल घोष, विप्लव विश्वास, नंता विश्वास सहित अनेक प्रमुख लोग उपस्थित थे। सभी ने सामूहिक रूप से नववर्ष की शुभकामनाएं दीं और एकजुटता का संदेश दिया।

संस्कृति और परंपरा के संगम का आयोजन

‘पोईला बैसाख’ बंगाली संस्कृति का एक महत्वपूर्ण पर्व है, जो नए उत्साह और सकारात्मकता का प्रतीक माना जाता है। गुवा में इस उत्सव ने न सिर्फ सांस्कृतिक चेतना को जीवित रखा, बल्कि सामाजिक सौहार्द और समरसता का संदेश भी दिया।

समापन पर ली गई नवसंकल्प की शपथ

पूजा के समापन के बाद उपस्थित जनों ने नववर्ष में अच्छे कार्यों, सामुदायिक सहयोग और संस्कृति के संरक्षण की शपथ ली। पूरे कार्यक्रम का माहौल भक्तिमय और उल्लासपूर्ण रहा, जो देर रात तक चलता रहा।

Related

  एस. होरो और पुष्पा भेंगरा की अगुवाई में क्रूस के रास्ते की रस्म संपन्न, फादर संतोष डिसूजा व पास्कल भुईया ने कराया विशेष पूजन

  अक्षय तृतीया से आरंभ होगा रथ निर्माण, 20 लाख की लागत से तैयार होगा रथ सरायकेला | जगन्नाथ भक्तों के लिए यह वर्ष विशेष

  जी.ई.एल. चर्च में पाद्री सुशील कुमार बागे की अगुवाई में हुई विशेष आराधना, बच्चों ने प्रस्तुत किए भक्ति गीत गुवा संवाददाता। गुवा स्थित जी.ई.एल.

  कोरियन टीम ने सराहा पारंपरिक छऊ मुखौटा निर्माण, गुरु सुशांत महापात्र और परिवार की चार पीढ़ियों से चली आ रही साधना को किया नमन

Recent News

Scroll to Top