Search

बड़ाजामदा: टंकीसाई में डाकुआ विवेका सुंडी पर चाकू हमला करने वाला आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने सार्जोम बोदरा को भेजा जेल, पुरानी रंजिश बनी वजह

रिपोर्ट – शैलेश सिंह
बड़ाजामदा ओपी पुलिस ने टंकीसाई निवासी डाकुआ विवेका सुंडी पर चाकू से जानलेवा हमला करने वाले आरोपी सार्जोम बोदरा को गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया।

घटना 9 अगस्त की रात की है, जब सार्जोम बोदरा ने विवेका सुंडी पर चाकू से वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया और मौके से फरार हो गया। घायल को पुलिस की मदद से तुरंत टीएमएएच, नोवामुंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है।

पुरानी रंजिश से हमला

बड़ाजामदा ओपी प्रभारी बालेश्वर उरांव ने बताया कि सार्जोम का एक भाई सामूहिक बलात्कार कांड में आरोपी था और पुलिस ने उसे जेल भेजा था। सार्जोम को शक था कि इस मामले में एफआईआर कराने में विवेका सुंडी की भूमिका रही, जिसके चलते उसने बदला लेने की नीयत से हमला किया।

गिरफ्तारी में मिली सफलता

पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी और आखिरकार आरोपी को दबोचने में सफलता पाई। गिरफ्तार करने के बाद विधिक प्रक्रिया पूरी कर उसे जेल भेज दिया गया।

Related

माओवादियों की बड़ी योजना का पर्दाफाश रिपोर्ट: शैलेश सिंह स्वतंत्रता दिवस पर बड़े हमले की तैयारी कर रहे प्रतिबंधित भाकपा (माओवादी) के शीर्ष नेताओं की

भा.क.पा. (माओवादी) के शीर्ष नेता सक्रिय, संयुक्त अभियान जारी रिपोर्ट: शैलेश सिंह पश्चिमी सिंहभूम के सारंडा और कोल्हान क्षेत्र में सक्रिय प्रतिबंधित नक्सली संगठन भा.क.पा.

पतिराम मांझी पर एक करोड़ का इनाम, दोनों पर सीएलए एक्ट के तहत मामला दर्ज सरायकेला संवाददाता खरसावां थाना पुलिस ने पुराने मामलों में फरार

गंभीर रूप से घायल, पुलिस जांच में जुटी बड़ाजामदा संवाददाता बड़ाजामदा ओपी क्षेत्र अंतर्गत टंकीसाई में शनिवार रात अज्ञात हमलावरों ने डाकुआ विवेका सुंडी पर

Recent News

Scroll to Top