रिपोर्ट: शैलेश सिंह
विश्व मलेरिया दिवस (25 अप्रैल) के पूर्व पश्चिमी सिंहभूम जिला सदर अस्पताल, चाईबासा में गुरुवार को एक महत्वपूर्ण मीडिया ब्रीफिंग का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता असैनिक शल्य चिकित्सक-सह- मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. सुशांतो कुमार माझी ने की। बैठक में मलेरिया से बचाव एवं रोकथाम के लिए जन जागरूकता बढ़ाने को लेकर मीडिया से अपील की गई।
थीम: “Malaria Ends With Us – Reinvest, Reimagine, Reignite”
इस वर्ष विश्व मलेरिया दिवस की थीम “मलेरिया का अंत हमारे साथ: पुनर्निवेश, पुनर्कल्पना, पुनर्जीवन” रखी गई है, जो मलेरिया उन्मूलन के लिए सामूहिक प्रयासों को प्रोत्साहित करती है।
जनजागरूकता पर ज़ोर, गांव-गांव चलेंगी गोष्ठियां और कार्यक्रम
मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि मलेरिया से बचाव हेतु जन समुदाय में व्यवहार परिवर्तन अत्यंत आवश्यक है। इसके लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों एवं उपकेंद्रों पर ग्राम स्तरीय गोष्ठियों और विद्यालयों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जिला स्तर पर भी कई जागरूकता अभियान चलाए जाएंगे।
हर बुखार को लें गंभीर, झाड़-फूंक नहीं, जाँच कराएं
मीडिया को संबोधित करते हुए सिविल सर्जन डॉ. माझी ने कहा कि “हर बुखार मलेरिया हो सकता है। अतः इसकी त्वरित जांच और समय पर इलाज अत्यंत आवश्यक है। बुखार होने पर झाड़-फूंक या देरी करने की बजाय तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र या गांव की सहिया से संपर्क करें।”
उन्होंने मच्छरों से बचाव के लिए मच्छरदानी के उपयोग, घर के अंदर कीटनाशी छिड़काव और जलजमाव न होने देने की अपील की।
मलेरिया प्रभावित क्षेत्रों में विशेष अभियान
डॉ. माझी ने बताया कि सभी मलेरिया प्रभावित गांवों में स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा “फीवर सर्वे” किया जा रहा है। जहां जरूरत पड़ रही है, वहीं मरीजों का इलाज भी तत्काल किया जा रहा है। आगामी 15 मई से कीटनाशी छिड़काव अभियान शुरू किया जाएगा।
साथ ही, जिला प्रशासन के सहयोग से मलेरिया संवेदनशील क्षेत्रों में मोबाइल मेडिकल यूनिट संचालित करने की भी योजना बनाई गई है।
मलेरिया के आँकड़े: घटती संख्या उत्साहजनक संकेत
जिला प्रशासन द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार:
मार्च 2024 में कुल 23,462 बुखार पीड़ितों की जांच में 1,008 मलेरिया रोगी मिले थे।
जबकि मार्च 2025 में 25,408 जांच में सिर्फ 762 मरीज मलेरिया पीड़ित पाए गए, जिनका पूर्ण उपचार किया गया।
ये आंकड़े यह दर्शाते हैं कि सतत प्रयासों और जनभागीदारी से मलेरिया के मामलों में गिरावट आई है।
जनसंपर्क एवं स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त अपील
आम जनता से अपील की गई है कि वे मलेरिया के लक्षणों को नजरअंदाज न करें और तुरंत जांच करवाएं। मलेरिया की रोकथाम में सरकारी स्वास्थ्य सुविधाओं का अधिकतम लाभ लें।
सहयोग के लिए संपर्क करें:
जन सहायता कक्ष नंबर: 06582-256301
व्हाट्सएप: 9279452375