“डॉक्टर ऑन व्हील्स” के तहत स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
रिपोर्ट : शैलेश सिंह
06 मई 2025, जगन्नाथपुर प्रखंड अंतर्गत रसेल हाई स्कूल में “डॉक्टर ऑन व्हील्स” कार्यक्रम के अंतर्गत निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों और शिक्षकों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। शिविर में स्वास्थ्य जांच के साथ-साथ अस्थमा जैसी सांस संबंधी बीमारियों के प्रति विशेष जागरूकता फैलाई गई।
अस्थमा को लेकर समाज में अब भी है लापरवाही
कार्यक्रम के दौरान सामुदायिक संघचालक आदित्य राज ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि –
“सीढ़ियां चढ़ते समय, तेज चलते वक्त या दौड़ने पर अगर छाती में जकड़न, सांस फूलना या अधिक बलगम निकलने जैसी समस्याएं हो रही हैं, तो यह अस्थमा के लक्षण हो सकते हैं, जिन्हें नजरअंदाज करना भारी पड़ सकता है।”
उन्होंने बताया कि हर वर्ष मई महीने के पहले मंगलवार को विश्व अस्थमा दिवस (World Asthma Day) मनाया जाता है, ताकि लोगों को इस बीमारी के लक्षणों, कारणों और रोकथाम के प्रति जागरूक किया जा सके।
प्रदूषण और जीवनशैली बन रहे अस्थमा के मुख्य कारण
आदित्य राज ने बताया कि बदलती जीवनशैली, धूल, मिट्टी, वायु प्रदूषण और पर्यावरणीय असंतुलन अस्थमा के तेजी से बढ़ते मामलों के पीछे प्रमुख कारण हैं। उन्होंने बच्चों को अस्थमा से बचाव के उपायों और समय रहते इलाज की महत्ता के बारे में भी बताया।
बच्चों और शिक्षकों में दिखा उत्साह
कार्यक्रम में स्कूल के प्रधानाचार्य, शिक्षकगण, डॉक्टर ऑन व्हील्स की मेडिकल टीम और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। सभी ने इस पहल की सराहना की और ऐसे कार्यक्रमों को समय-समय पर आयोजित करने की जरूरत पर बल दिया।
समय पर पहचान और इलाज है अस्थमा से सुरक्षा की कुंजी
कार्यक्रम का मूल उद्देश्य था –
बच्चों और शिक्षकों को अस्थमा के प्रति संवेदनशील बनाना
लक्षणों की पहचान कर समय पर चिकित्सा सहायता प्राप्त करने के लिए प्रेरित करना
पर्यावरण की शुद्धता और साफ-सफाई की आदतों को बढ़ावा देना
इस प्रकार, यह जागरूकता अभियान न केवल स्वास्थ्य शिविर तक सीमित रहा, बल्कि बच्चों के मन में स्वास्थ्य के प्रति चेतना जगाने का भी सशक्त माध्यम बना।