SHAILESH SINGH :- 19 दिसम्बर को बंदगांव प्रखंड के सुदूरवर्ती पंचायत सिदूरीबेडा में प्रखंड विकास पदाधिकारी सुश्री क्रिस्टीना रिचा इंदवार एंव थाना प्रभारी के द्वारा संयुक्त रूप से क्षेत्र भ्रमण करते हुए जन समस्याओं को सुना गया एंव स्थानीय लोगों को डायन बिसाही प्रथा, मद्ध निषेध एंव अफ़ीम की खेती नहीं करने हेतु जागरूक किया गया। उक्त क्रम में डुडूर प्राथमिक विद्यालय का एवं संचालित मनरेगा योजना का भौतिक निरीक्षण भी किया गया। ग्राम डुडूर के प्राथमिक विधालय परिसर में स्थानीय ग्रामीणों को समीपवर्ती प्रखंड में फैले अफ़वाह से प्रभावित नहीं होने की सलाह दी गई ।
