Search

नक्सली संगठन के नाम पर लेवी वसूली का प्रयास, पाँच अपराधी हथियार के साथ गिरफ्तार

 

खरसावाँ थाना क्षेत्र के आमदा में रेलवे साइट पर की गई थी रंगदारी की घटना, पुलिस ने SIT बनाकर किया खुलासा

सरायकेला:
रेलवे साइट पर कार्य कर रहे मजदूरों को पिस्टल और डंडे से धमकाकर लेवी मांगने की घटना का पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए पाँच कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार किया है। सभी आरोपियों के पास से हथियार, मोबाइल, बाइक और माओवादी संगठन के नाम से धमकी भरे पत्र बरामद किए गए हैं। मामले को लेकर खरसावाँ थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई थी।

साइटकर्मियों से की गई मारपीट, माओवादी नाम पर मांगी गई रंगदारी

24 मार्च की रात को आमदा ओपी अंतर्गत रेलवे साइट पर 6-7 अज्ञात अपराधियों ने मजदूरों के साथ मारपीट की और पिस्टल दिखाकर डराया धमकाया। आरोपियों ने खुद को भारत की कम्युनिष्ट पार्टी (माओवादी) का सदस्य बताकर लेवी की मांग की और एक बंद लिफाफे में माओवादी लेटरहेड पर धमकी भरा पत्र छोड़ गए।

SIT टीम बनाकर सरायकेला पुलिस ने की कार्रवाई

घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक सरायकेला-खरसावाँ के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सरायकेला के नेतृत्व में विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया गया। मानवीय और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पाँच अपराधियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार अपराधियों के पास से ये सामान बरामद

एक देशी कट्टा और एक जिंदा गोली
माओवादी संगठन के नाम से धमकी भरे पत्र
रंगदारी मांगने में प्रयुक्त मोबाइल फोन
कुल 6 मोबाइल फोन
एक बाइक
इस्तेमाल की गई सीम (दाँत से चबाई हुई)

गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान और आपराधिक पृष्ठभूमि

(1) अभिनाष हासदा उर्फ जितेन हासदा (उम्र 45 वर्ष)

निवासी: ग्राम चिटपील, थाना टोकलो, पश्चिमी सिंहभूम
आपराधिक इतिहास: हत्या, रंगदारी, आर्म्स एक्ट समेत 11 गंभीर मामले
पूर्व में कई बार जेल जा चुका है

(2) धर्मेन्द्र लागुरी उर्फ कलुवा डॉन उर्फ डी.के. भैया (उम्र 41 वर्ष)

निवासी: ग्राम द्वारफारम, थाना टोकलो, पश्चिम सिंहभूम
आपराधिक इतिहास: हत्या, आर्म्स एक्ट, विस्फोटक पदार्थ अधिनियम, माओवादी गतिविधियाँ
टोकलो थाना और चक्रधरपुर थाना में कई मामले दर्ज

(3) सुभाष दोराई उर्फ समाधान

निवासी: लांडूपदा, थाना कराईकेला, पश्चिमी सिंहभूम
आपराधिक इतिहास: रंगदारी, सीएलए एक्ट के अंतर्गत कई मुकदमे

(4) अभिनाष कुमार सिंहदेव उर्फ अंशु सिंहदेव

निवासी: केरा, थाना चक्रधरपुर, पश्चिम सिंहभूम
पुलिस रिकॉर्ड में अपराधी के रूप में चिह्नित

(5) राजकुमार जोंको

निवासी: धतकीडीह, थाना कराईकेला, पश्चिम सिंहभूम
माओवादी कनेक्शन की आशंका, विस्तृत जांच जारी

कई संगीन मामलों में शामिल रहा है मुख्य आरोपी अभिनाष हासदा

मुख्य आरोपी अभिनाष हासदा के खिलाफ 2000 से लेकर 2023 तक कुल 11 आपराधिक मामले दर्ज हैं। इनमें हत्या, हत्या के प्रयास, रंगदारी, आर्म्स एक्ट, CL(A) एक्ट और UAPA जैसी गंभीर धाराएँ शामिल हैं। वह कई बार जेल भी जा चुका है और टोकलो, चक्रधरपुर, कराईकेला और सोनुआ थानों में उसका लंबा आपराधिक इतिहास दर्ज है।

छापेमारी दल में इन अधिकारियों ने निभाई भूमिका

समीर सवैया, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सरायकेला
गौरव कुमार, थाना प्रभारी, खरसावाँ
रमन कुमार विश्वकर्मा, ओपी प्रभारी, आमदा
अविनाश कुमार, थाना प्रभारी, तिरुलडीह
रामरेखा पासवान, सरायकेला थाना
खरसावाँ थाना से सेट-01 टीम
आमदा ओपी का रिजर्व गार्ड
तकनीकी शाखा, सरायकेला-खरसावाँ

जांच जारी, माओवादी कनेक्शन की भी होगी गहन पड़ताल

पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार अभियुक्तों का नक्सली संगठनों के साथ सीधा या परोक्ष संबंध हो सकता है। बरामद माओवादी लेटरहेड और धमकी पत्रों की जांच के लिए फोरेंसिक टीम को भी लगाया गया है। आने वाले दिनों में कुछ और गिरफ्तारियाँ संभव हैं।

 

Related

  औचक निरीक्षण में चार बालू लदे हाइवा जब्त सरायकेला- चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में अवैध बालू खनन और तस्करी का कारोबार धड़ल्ले से जारी है,

रिपोर्ट: शैलेश सिंह चाईबासा जिलान्तर्गत विश्वस्त सूत्रों से प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन पीएलएफआई (पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया) के

  आईईडी बरामद, पुलिस की सतर्कता से बड़ा हादसा टला रिपोर्ट: शैलेश सिंह सारंडा के अत्यंत नक्सल प्रभावित क्षेत्र छोटानागरा थाना अंतर्गत थोलकोबाद जंगल में

  पश्चिम सिंहभूम, पूर्वी सिंहभूम और सरायकेला-खरसवां में बेधड़क दौड़ रहीं बसें रिपोर्ट: शैलेश सिंह झारखंड के पश्चिम सिंहभूम, पूर्वी सिंहभूम और सरायकेला-खरसवां जिलों में

Recent News

Scroll to Top