Search

सड़क हादसे में घायल युवक-युवती को अर्जुन मुंडा ने पहुंचाया अस्पताल

 

पूर्व मुख्यमंत्री ने दिखाई मानवीय संवेदना, एंबुलेंस बुलाकर करवाया समुचित इलाज

सरायकेला: रविवार को पूर्व मुख्यमंत्री एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा का मानवीय चेहरा एक बार फिर सामने आया। जमशेदपुर से कांड्रा-सरायकेला होते हुए कुचाई जा रहे अर्जुन मुंडा की नजर भोलाडीह गांव के पास एक सड़क दुर्घटना में घायल पड़े युवक और युवती पर पड़ी। दोनों खून से लथपथ हालत में सड़क पर तड़प रहे थे।

स्थिति की गंभीरता को समझते हुए अर्जुन मुंडा ने तुरंत गाड़ी रुकवाई, घायलों का हाल जाना और एंबुलेंस मंगवाकर उन्हें अस्पताल भिजवाया। इसके साथ ही उन्होंने सरायकेला डीसी रवि शंकर शुक्ला और एसपी मुकेश लुणायत से बात कर TMH अस्पताल प्रबंधन से समन्वय स्थापित करते हुए घायलों के समुचित इलाज का निर्देश दिया।

घटना के बाद अर्जुन मुंडा ने आम नागरिकों से सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने की अपील की। उन्होंने कहा, “आपकी जिंदगी अनमोल है, सावधानी ही सुरक्षा है।” स्थानीय लोगों ने पूर्व सीएम की तत्परता और संवेदनशीलता की सराहना की।

Related

  रेलवे साइडिंग विस्तार परियोजना के तहत अतिक्रमण हटाने के नोटिस के खिलाफ ग्रामीणों ने एकजुटता का लिया संकल्प, पुनः सर्वे और विस्थापन नियमों के

  बिपिन पूर्ति बोले— मंत्री दीपक बिरुवा के नेतृत्व में झारखंड और पश्चिमी सिंहभूम का होगा सर्वांगीण विकास गुवा (पश्चिमी सिंहभूम): झारखंड सरकार में मंत्री

  झारखंड मैट्रिक परीक्षा में जिले का 24वां स्थान, आदिवासी हो समाज युवा महासभा ने जताई गंभीर चिंता रिपोर्ट : शैलेश सिंह झारखंड मैट्रिक बोर्ड

  नवविकसित विस्थापन क्षेत्र में पुनर्वास के निर्देश, सार्वजनिक संपत्ति अधिनियम के तहत कार्रवाई की चेतावनी गुवा। बोकारो इस्पात संयंत्र के अधीन गुवा आयरन खान

Recent News

Scroll to Top