Search

कक्षा 9 से 12 तक छात्रों के लिए अब अनिवार्य होगा APAAR ID लिंकिंग, परीक्षा शुल्क में भी बढ़ोतरी

CBSE 2026 बोर्ड परीक्षा से लागू करेगा नई व्यवस्था, दिल्ली में बनेगा AI-संचालित डिजिटल अनुभव केंद्र

रिपोर्ट: शैलेश सिंह।

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने कक्षा 9 से 12 के छात्रों के लिए APAAR ID (Automated Permanent Academic Account Registry) को शैक्षणिक रिकॉर्ड से लिंक करना अनिवार्य कर दिया है। यह व्यवस्था 2026 की बोर्ड परीक्षाओं से लागू होगी। साथ ही, बोर्ड ने परीक्षा व पंजीकरण शुल्क में संशोधन और AI-आधारित डिजिटल अनुभव केंद्र स्थापित करने का फैसला भी लिया है।


9वीं और 11वीं में पंजीकरण के समय लिंकिंग अनिवार्य

CBSE की 25 जून को हुई गवर्निंग बॉडी बैठक में प्रस्ताव पारित किया गया कि कक्षा 9 और 11 के छात्रों का पंजीकरण करते समय और कक्षा 10 व 12 के छात्रों की List of Candidates (LoC) जमा करते समय APAAR ID लिंक करना जरूरी होगा।
सभी संबद्ध विद्यालयों को निर्देश दिया गया है कि पंजीकरण व LoC प्रक्रिया शुरू होने से पहले छात्रों से APAAR ID एकत्र कर लें।


क्या है APAAR ID?

  • शिक्षा मंत्रालय के ‘One Nation, One Student ID’ पहल के तहत तैयार यह 12 अंकों का यूनिक नंबर है।
  • छात्रों की जीवनभर की डिजिटल शैक्षणिक पहचान सुनिश्चित करेगा।
  • DigiLocker और Academic Bank of Credits (ABC) से जुड़कर उपलब्धियों और रिकॉर्ड को सुरक्षित रूप से संग्रहित करेगा।
  • प्रवेश परीक्षाओं (JEE, NEET, CUET आदि) में भी प्राथमिक पहचान के रूप में काम आएगा।

2025-26 के लिए संशोधित शुल्क संरचना

CBSE ने बढ़ते परिचालन खर्च को देखते हुए परीक्षा और पंजीकरण शुल्क में मामूली वृद्धि की है। पिछली बार शुल्क में बदलाव 2020 में किया गया था।

परीक्षा शुल्क (कक्षा 10 व 12):

  • एक विषय: ₹320 (भारत), ₹1100 (नेपाल), ₹2200 (अन्य देश)
  • पांच विषय: ₹1600 (भारत), ₹5500 (नेपाल), ₹11000 (अन्य देश)

प्रैक्टिकल शुल्क (कक्षा 12):

  • ₹160 (भारत), ₹175 (नेपाल), ₹375 (अन्य देश)

पंजीकरण शुल्क:

  • कक्षा 9: ₹320 (भारत), ₹550 (नेपाल/अन्य देश)
  • कक्षा 11: ₹320 (भारत), ₹660 (नेपाल/अन्य देश)

दिल्ली में बनेगा AI-संचालित डिजिटल अनुभव केंद्र

CBSE अपने इंटीग्रेटेड ऑफिस कॉम्प्लेक्स, सेक्टर-23 द्वारका, नई दिल्ली में एक AI-powered Digital Experience Centre स्थापित करेगा।
यह केंद्र छात्रों को इंटरएक्टिव व तकनीकी तरीके से शैक्षणिक सामग्री से जोड़कर नवाचार को प्रोत्साहित करेगा और विषयों की गहरी समझ विकसित करेगा।


डेटा प्रबंधन में होगा सुधार

APAAR ID से:

  • छात्र रिकॉर्ड में सटीकता बढ़ेगी
  • डुप्लिकेशन और गड़बड़ी खत्म होगी।
  • शैक्षणिक क्रेडिट ट्रांसफर और रिकॉर्ड तक जीवनभर पहुंच संभव होगी।

NEP 2020 और डिजिटल इंडिया के अनुरूप

यह पहल राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 और डिजिटल इंडिया मिशन के लक्ष्यों से मेल खाती है।
सभी विद्यालयों को निर्देश है कि 100% छात्र कवरेज सुनिश्चित करें। इसके लिए:

  • UDISE+ पोर्टल से ID जनरेट की जाएगी।
  • अभिभावक-शिक्षक बैठकें, डेटा वेरिफिकेशन और ID वितरण प्रक्रिया अपनाई जाएगी।
  • APAAR ID मॉनिटरिंग (AIM) पोर्टल से CBSE अनुपालन की निगरानी करेगा।

सहायता के लिए हेल्पलाइन: 1800-889-3511

Related

साइकिल वितरण के नाम पर स्कूल के 64 बच्चों की जान से खिलवाड़, सड़क पर भटके मासूम, पुलिस बनी फरिश्ता 🚨 “बचपन लाद दिया कैंफर

ग्रामीण जीवनशैली को करीब से जाना, सामुदायिक विकास की दिशा में अनुभव साझा किया सरायकेला। जमशेदपुर स्थित प्रतिष्ठित प्रबंधन संस्थान एक्सएलआरआई (XLRI) के छात्र-छात्राएं शनिवार

समान ढोने वाले वाहन में ठूंसे गए करमपदा स्कूल के बच्चे, नोवामुंडी तक जानलेवा सफर रिपोर्ट: शैलेश सिंह। सरकारी योजनाओं के लाभ बांटने की कवायद

एथलेटिक्स स्पर्धा में पांच गोल्ड, चार सिल्वर और एक कांस्य मेडल जीतकर किया जिले का नाम रोशन संवाददाता – गुवा/नोवामुंडी टाटा डीएवी पब्लिक स्कूल नोवामुंडी

Recent News

Scroll to Top