खूंटपानी प्रखंड के लोहरदा पंचायत में विकास कार्यों की शुरुआत
सरायकेला- खूंटपानी प्रखंड अंतर्गत लोहरदा पंचायत के बैंका गांव में बुधवार को स्थानीय विधायक दशरथ गागराई ने 580 फीट लंबी पीसीसी (प्लेन सीमेंट कंक्रीट) सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास नारियल फोड़कर और शिलापट्ट का अनावरण कर किया। इस सड़क का निर्माण कार्य जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट (DMFT) फंड के तहत किया जाएगा।
ग्रामीणों की समस्याओं को सुना, समाधान का दिया आश्वासन
शिलान्यास कार्यक्रम के बाद विधायक गागराई ने ग्रामीणों के साथ बैठक कर गांव की विभिन्न समस्याओं की जानकारी ली। ग्रामीणों ने सड़क, पेयजल, स्वास्थ्य और शिक्षा से जुड़ी समस्याएं उनके सामने रखीं। विधायक ने आश्वस्त किया कि प्राथमिकता के आधार पर सभी समस्याओं का समाधान किया जाएगा।
संवेदक को निर्देश: गुणवत्ता से न हो समझौता
विधायक ने मौके पर मौजूद संवेदक और अधिकारियों को निर्देश दिया कि निर्माण कार्य में गुणवत्ता से कोई समझौता न किया जाए। उन्होंने कहा कि सड़क ग्रामीणों की वर्षों पुरानी मांग रही है और इसका निर्माण उनके जीवन को बेहतर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम होगा।
स्थानीय प्रतिनिधियों और ग्रामीणों की रही उपस्थिति
इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीण और जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। कार्यक्रम में सांसद प्रतिनिधि सकारी दोगों, रेंगो पुरती, विधायक प्रतिनिधि दुर्गा चरण पाड़ेया, बबलू गोडसोरा, डिम्बु तियू, रायमुनी कांडेयांग, अजीत कांडेयांग, प्राण सिंह लेंयांगी, मनोज महतो, लक्ष्मी जामुदा, मोनिका जामुदा, सोना पुरती, सुनिल तियू, बाबुराम तियू, मिसाईल सामड, खेत्रो मोहन जामुदा और जयसिंह बोदरा समेत अन्य लोग मौजूद थे।
ग्रामीणों में खुशी की लहर
विकास कार्य की शुरुआत से ग्रामीणों में उत्साह देखा गया। उन्होंने विधायक का आभार जताया और उम्मीद जताई कि अन्य जरूरी बुनियादी सुविधाओं की दिशा में भी जल्द कार्य होगा।