मुख्य अतिथि स्टेला सेलवन ने बच्चों को दी शुभकामनाएं, रंगारंग कार्यक्रमों में दिखी बाल प्रतिभाओं की चमक
रिपोर्ट: शैलेश सिंह
सनलाइट इंग्लिश मीडियम स्कूल में आयोजित वार्षिकोत्सव और यूकेजी के दीक्षांत समारोह का माहौल उमंग और उल्लास से भर गया। मुख्य अतिथि महिला समिति की अध्यक्ष स्टेला सेलवन ने दीप प्रज्वलन कर समारोह का उद्घाटन किया और नन्हें बच्चों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने अपने संदेश में कहा, “हर बच्चा एक नन्हा दीप है, जिसे सही मार्गदर्शन और शिक्षा से एक दिन समाज को रौशन करने वाला दीपस्तंभ बनाया जा सकता है।”
गणमान्य अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति
समारोह में कई विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति रही जिनमें पुष्पा सुमन, के.बी. थापा, सुनीता थापा, निरू सिंह, अवधेश कुमार, आलोक वर्मा, डी.सी. परिडा, रोहित टोप्पो, डॉ. मनोज कुमार, सुलभ दीक्षित, राकेश राजा, टी. समीर, सीमा रेखा परिडा, सीमा वर्मा, प्रीति मिश्रा, अवतार्णिका टोप्पो, रूपाली दीक्षित, स्वाति एवं धरिनी समीर शामिल रहे।
शिक्षकों के समर्पण को सलाम
विद्यालय की शिक्षिकाएं – सविता दयानंद, महिमा लुगुन, प्रीति जायसवाल, शुभश्री दास, श्वेता जायसवाल, मनीषा मुखी, सुशीला कोंगारी और सुमन – बच्चों की शिक्षा, प्रशिक्षण और आयोजन में विशेष योगदान के लिए सराहना की पात्र रहीं।
अकादमिक प्रदर्शन में अव्वल रहे नन्हें सितारे
नर्सरी सेक्शन:
प्रथम स्थान: रुशांक महाराणा, अनायरा संवीथा देहुरी
द्वितीय स्थान: एदरिक चटर्जी, अश्मिता राउत, ओंकारा महेश संडिल्य
तृतीय स्थान: अर्णव सिंह, अमन टुटी
एलकेजी:
प्रथम: अराधना दास, सान्वी शर्मा
द्वितीय: अर्णव जायसवाल
तृतीय: दीपांशी, दिव्यांश गुप्ता
यूकेजी:
प्रथम: श्रेयांश कुमार साहू
द्वितीय: आराध्या दास
तृतीय: नित्या कुमारी
टाइटल पुरस्कारों में दिखी बहुआयामी प्रतिभा
प्ले सेक्शन:
मोस्ट एक्टिव: टी. सुप्रित
मोस्ट एनर्जेटिक: दिव्यांश सुंडी
बेस्ट लर्नर: ओम बड़ेन मुर्मू
मोस्ट ऑर्गनाइज्ड: प्रांजल गिरी
मोस्ट हेल्पफुल: आद्विक राज
मोस्ट को-ऑपरेटिव: श्रेयांश साहू
नर्सरी सेक्शन:
मोस्ट डिपेंडेबल: अर्पित कश्यप
मोस्ट इनोवेटिव: हर्षवर्धन गोपे
मोस्ट एक्टिव: रुशांक महाराणा
मोस्ट फ्रेंडली: अयन सिंह
मोस्ट केयरिंग: अद्विका
एलकेजी/यूकेजी:
मोस्ट इनोवेटिव: श्रेयांश कुमार साहू
मोस्ट एक्टिव: तृषाखा तनिष्ठा परिडा
बेस्ट लिस्नर: तान्या तन्वी पूर्ती
बेस्ट ऑब्जर्वर: ज्ञान चंद्र दास
बेस्ट डिसिप्लिन्ड: ओंकारा महेश संडिल्य
बेस्ट अटेंडेंस: सान्वी शर्मा
सीसीए प्रतियोगिताओं में बच्चों की रचनात्मक प्रतिभा
अंग्रेजी कविता पाठ प्रतियोगिता:
प्ले सेक्शन: अमृता टोपनो, रेयांश कुमार पान, दिव्या शर्मा
नर्सरी: एदरिक चटर्जी, अश्मिता राउत
एलकेजी/यूकेजी: आद्या कुमारी, सान्वी शर्मा, श्रेयांश कुमार साहू, आकृति सिंह
फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता:
प्ले सेक्शन: रेयांश कुमार पान, आरव टोप्पो
नर्सरी: अनायरा संविता देहुरी, अश्मिता राउत, एवरियल दीक्षित
एलकेजी/यूकेजी: श्रेयांश कुमार साहू, विहान, तृषाखा परिडा, अर्निका तोमर
हिंदी कविता पाठ प्रतियोगिता:
प्ले सेक्शन: अमृता टोपनो, अनिरुद्ध कुमार, रेयांश पान
एलकेजी/यूकेजी: श्रेयांश कुमार साहू, सान्वी शर्मा, अर्णिका सिंह तोमर, आराध्या दास
अंग्रेजी कैलीग्राफी प्रतियोगिता:
सान्वी शर्मा, अराधना दास, प्रोशांगी सरदार
सोलो डांस प्रतियोगिता:
प्ले सेक्शन: सृष्टि मुंडा, अनिरुद्ध कुमार
नर्सरी: शुभरांशी मरांडी, अश्मिता राउत
एलकेजी/यूकेजी: श्रेयांश साहू, तृषाखा परिडा, सान्वी शर्मा
ड्राइंग प्रतियोगिता:
नर्सरी: अश्मिता राउत, अनायरा देहुरी
यूकेजी: श्रेयांश साहू, आराध्या दास, अराधना दास
यूकेजी दीक्षांत समारोह में बच्चों ने पहनी स्नातक टोपी
यूकेजी के बच्चों के लिए आयोजित दीक्षांत समारोह में बच्चों को पारंपरिक ‘कन्वोकेशन कैप’ पहनाकर उनकी शैक्षिक यात्रा के इस पहले मील के पत्थर को यादगार बनाया गया। इस अवसर पर स्टेला सेलवन ने कहा, “इन मासूम चेहरों में भविष्य की शक्ति छिपी है। शिक्षा ही वह साधन है जो इन्हें ऊँचाइयों तक ले जाएगी।”
उत्सव ने भर दिया जीवन में रंग
कार्यक्रम में बच्चों द्वारा प्रस्तुत नृत्य, संगीत और मंच-प्रस्तुतियों ने सभी उपस्थितों का मन मोह लिया। पूरा विद्यालय प्रांगण तालियों से गूंज उठा और हर माता-पिता के चेहरे पर गर्व की चमक थी।
समापन में किया गया राष्ट्रगान
कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय गान के साथ हुआ। विद्यालय की प्राचार्या ने सभी अतिथियों, अभिभावकों और शिक्षकों को धन्यवाद देते हुए कहा कि यह सफलता टीमवर्क और बच्चों की मेहनत का परिणाम है।
सचमुच, यह वार्षिकोत्सव और दीक्षांत समारोह बच्चों के जीवन की एक अमूल्य स्मृति बन गया।