Search

नोआमुंडी के चार युवकों का साहसिक सफर: मोटरसाइकिल से 1800 किमी यात्रा कर महाकुंभ में लगाई आस्था की डुबकी

 

ट्रेनों में भीड़, फिर भी नहीं टूटा हौसला

नोआमुंडी संवाददाता:- प्रयागराज महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाने के लिए देश-विदेश से करोड़ों श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। ट्रेनों और बसों में भीड़ के कारण जहां कई लोगों का सपना अधूरा रह गया, वहीं नोआमुंडी के चार युवकों ने साहस और आस्था के बल पर मोटरसाइकिल से महाकुंभ जाने का निश्चय किया।

 

सुरक्षित तरीके से तय किया 1800 किलोमीटर का सफर

इन युवकों ने लगभग 1800 किलोमीटर की लंबी यात्रा को सफलतापूर्वक पूरा किया। इस दौरान उन्होंने विंध्यवासिनी मंदिर (मिर्जापुर), प्रयागराज त्रिवेणी संगम, वाराणसी (काशी) और रजरप्पा मंदिर में दर्शन किए।

साहसिक यात्रा में ये युवा रहे शामिल

इस धार्मिक और रोमांचक सफर में संदीप लागुरी, पंकज करवा, अनीश ठक्कर और गौतम पोद्दार शामिल रहे। सफल यात्रा के बाद ये सभी नोआमुंडी सुरक्षित लौट आए हैं।

Related

  एस. होरो और पुष्पा भेंगरा की अगुवाई में क्रूस के रास्ते की रस्म संपन्न, फादर संतोष डिसूजा व पास्कल भुईया ने कराया विशेष पूजन

  अक्षय तृतीया से आरंभ होगा रथ निर्माण, 20 लाख की लागत से तैयार होगा रथ सरायकेला | जगन्नाथ भक्तों के लिए यह वर्ष विशेष

  जी.ई.एल. चर्च में पाद्री सुशील कुमार बागे की अगुवाई में हुई विशेष आराधना, बच्चों ने प्रस्तुत किए भक्ति गीत गुवा संवाददाता। गुवा स्थित जी.ई.एल.

  कोरियन टीम ने सराहा पारंपरिक छऊ मुखौटा निर्माण, गुरु सुशांत महापात्र और परिवार की चार पीढ़ियों से चली आ रही साधना को किया नमन

Recent News

Scroll to Top