ट्रेनों में भीड़, फिर भी नहीं टूटा हौसला
नोआमुंडी संवाददाता:- प्रयागराज महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाने के लिए देश-विदेश से करोड़ों श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। ट्रेनों और बसों में भीड़ के कारण जहां कई लोगों का सपना अधूरा रह गया, वहीं नोआमुंडी के चार युवकों ने साहस और आस्था के बल पर मोटरसाइकिल से महाकुंभ जाने का निश्चय किया।
सुरक्षित तरीके से तय किया 1800 किलोमीटर का सफर
इन युवकों ने लगभग 1800 किलोमीटर की लंबी यात्रा को सफलतापूर्वक पूरा किया। इस दौरान उन्होंने विंध्यवासिनी मंदिर (मिर्जापुर), प्रयागराज त्रिवेणी संगम, वाराणसी (काशी) और रजरप्पा मंदिर में दर्शन किए।
साहसिक यात्रा में ये युवा रहे शामिल
इस धार्मिक और रोमांचक सफर में संदीप लागुरी, पंकज करवा, अनीश ठक्कर और गौतम पोद्दार शामिल रहे। सफल यात्रा के बाद ये सभी नोआमुंडी सुरक्षित लौट आए हैं।