Search

रामनवमी पर गुवा में निकली भव्य शोभायात्रा अखाड़ा के हैरतअंगेज करतबों और जय श्री राम के नारों से गूंज उठा पूरा इलाका

गुवा संवाददाता।

रामनवमी के पावन अवसर पर रविवार शाम गुवा में पंचमुखी हनुमान मंदिर कमेटी के तत्वावधान में एक भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शाम 5:00 बजे की शुरुआत से लेकर देर शाम तक गुवा रामनगर से लेकर आसपास के इलाकों तक उत्सव और आस्था की गूंज सुनाई देती रही। शोभायात्रा से पूर्व पंचमुखी हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना की गई, जिसके बाद गाजे-बाजे और भगवा ध्वजों के साथ शोभायात्रा का शुभारंभ हुआ।

रामनगर में जुटे श्रद्धालु, आकर्षक झांकियां बनीं आकर्षण का केंद्र

रामनवमी की शोभायात्रा रामनगर स्थित राम मंदिर परिसर में एकत्र हुई, जहां गुवा बाजार, कैलाश नगर, कल्याण नगर, बिरसानगर और हिरजीहाटिंग से भी श्रद्धालु और झांकियां पहुंचीं। इन झांकियों में भगवान श्रीराम, माता सीता, लक्ष्मण और हनुमान जी के स्वरूप में बच्चों की प्रस्तुति ने सभी का मन मोह लिया।

अखाड़ा के करतबों ने लूटी महफिल

पंचमुखी हनुमान मंदिर कमेटी के अखाड़ा दल ने राम मंदिर प्रांगण में एक से बढ़कर एक शारीरिक करतब प्रस्तुत कर दर्शकों को रोमांचित कर दिया। तलवारबाजी, लाठी चलाना, और अन्य पारंपरिक युद्धकला के प्रदर्शन ने रामसेवकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

सेवा और भक्ति का संगम

समाजसेवी एवं युवा कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष सलीम कुरैशी ने शोभायात्रा मार्ग पर श्रद्धालुओं के लिए शरबत और पानी का वितरण किया। वहीं, साई इंटरप्राइजेज के शत्रुघ्न मिश्रा ने 51 किलो लड्डू, 501 भगवा गमछा और 150 जय श्री राम के झंडे श्रद्धालुओं में वितरित किए।

श्रद्धालुओं की उमड़ी भारी भीड़

करीब 2000 रामभक्त इस शोभायात्रा में शामिल हुए। यह शोभायात्रा रामनगर, रेलवे मार्केट, विवेक नगर, कच्छी धौड़ा और कल्याण नगर समेत विभिन्न क्षेत्रों से होकर गुजरी। मार्ग में कई जगहों पर अखाड़ा दल द्वारा प्रदर्शन किए गए, जिससे श्रद्धालुओं में भारी उत्साह देखने को मिला।

प्रशासन रहा मुस्तैद, शांतिपूर्ण संपन्न हुआ आयोजन

रामनवमी की शोभायात्रा को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए प्रशासन की ओर से पुख्ता इंतजाम किए गए थे। नोवामुंडी अंचलाधिकारी मनोज कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी पप्पू रजक, किरीबुरू इंस्पेक्टर बमबम कुमार, गुवा थाना प्रभारी नीतीश कुमार एवं स्थानीय पुलिस बल की टीम ने शोभायात्रा मार्ग पर सुरक्षा व्यवस्था संभाली। जगह-जगह पर पुलिस बल की तैनाती रही, जिससे शोभायात्रा अनुशासित एवं सुरक्षित ढंग से पूर्ण हुई।

जय श्री राम के नारों से गूंजा गुवा

शोभायात्रा के दौरान हर ओर “जय श्री राम” के नारे गूंजते रहे। श्रद्धालुओं की आस्था, बच्चों की मनमोहक झांकियां और अखाड़ा के जोश ने गुवा को भक्ति और ऊर्जा के रंग में रंग दिया।

Related

  गुवा के योग नगर से निकली विसर्जन यात्रा, डीजे की भक्ति धुनों पर झूमे श्रद्धालु गुवा, संवाददाता। सोमवार देर शाम गुवा के योग नगर

  श्रद्धालुओं ने लिया बुराइयों को त्यागने और सद्गुण अपनाने का संकल्प, नशामुक्त समाज का लिया प्रण सरायकेला: विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान

  जमशेदपुर, हजारीबाग समेत कई स्थानों के प्रतिभागियों ने लिया हिस्सा, सिनी के रौशन मुखी रहे उपविजेता रिपोर्ट: शैलेश सिंह योग नगर मा बसंती पूजा

  हवन-पूजन से शैक्षणिक वर्ष 2025-26 की शुरुआत, छात्रों का तिलक कर किया गया स्वागत गुवा संवाददाता। डीएवी पब्लिक स्कूल गुवा में सोमवार को नए

Recent News

Scroll to Top