Search

डिग्री कॉलेज में प्राचार्य की बहाली और मूलभूत सुविधाओं को लेकर सौंपा गया मांग पत्र

 

छात्रों ने जताई नाराजगी, सांसद-विधायक से की मुलाकात

रिपोर्ट: शैलेश सिंह
पश्चिम सिंहभूम जिले के मनोहरपुर प्रखंड स्थित डिग्री कॉलेज में तीन महीनों से प्राचार्य की बहाली नहीं हुई है। इस मुद्दे को लेकर छात्र-छात्राओं ने 19 दिनों तक कॉलेज में तालाबंदी की, लेकिन उन्हें केवल आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिला। अब इस समस्या के समाधान के लिए डिग्री कॉलेज के छात्र प्रतिनिधियों ने सांसद और विधायक से मुलाकात की। जनप्रतिनिधियों ने आश्वासन दिया कि वे 8 तारीख को कुलपति से मिलकर इस समस्या का समाधान निकालने का प्रयास करेंगे। यदि इसके बाद भी कोई हल नहीं निकलता, तो वे राज्यपाल से मिलने की पहल करेंगे।

डिग्री कॉलेज की प्रमुख समस्याएं और मांगें

मनोहरपुर डिग्री कॉलेज कई समस्याओं से घिरा हुआ है, जिनका समाधान लंबे समय से नहीं किया गया है। छात्रों ने अपनी प्रमुख मांगों को सांसद और विधायक के समक्ष रखा, जो इस प्रकार हैं:

प्राचार्य की जल्द से जल्द बहाली हो।

विषय आधारित शिक्षकों की बहाली की जाए।

स्वच्छ पेयजल की उचित व्यवस्था की जाए।

होम सेंटर डिग्री कॉलेज, मनोहरपुर में किया जाए।

पुस्तकालय में पुस्तक उपलब्ध कराई जाए।

छात्र-छात्राओं के लिए खेलकूद की सुविधा एवं NCC/NSS की व्यवस्था की जाए।

कॉलेज परिसर की साफ-सफाई के लिए कर्मचारियों की बहाली की जाए।

कॉलेज कैंपस में कैंटीन की सुविधा उपलब्ध कराई जाए।

कंप्यूटर लैब के लिए योग्य शिक्षकों की बहाली हो।

डिग्री कॉलेज में छात्रावास की व्यवस्था की जाए।

छात्रों की समस्याओं को उठाने के लिए छात्र संघ का चुनाव कराया जाए।

छात्र प्रतिनिधियों की भूमिका

इस मांग पत्र को लेकर छात्र प्रतिनिधि गोवर्धन ठाकुर, राहुल पोद्दार, तुलसी महतो, मोहित महतो, करण कुमार, जोन कुजुर, मानवेल बेक समेत कई छात्र उपस्थित थे।

छात्रों की चेतावनी: यदि इन मांगों को जल्द से जल्द पूरा नहीं किया गया, तो वे आगे आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे।

Related

  सीमित सीटों के लिए ऑफलाइन पंजीकरण 2 अप्रैल से 11 अप्रैल तक केन्द्रीय विद्यालय, मेघाहातुबुरु में सत्र 2025-26 के लिए विभिन्न कक्षाओं में प्रवेश

  धार्मिक पुनरावर्तन की अनूठी मिसाल रिपोर्ट: शैलेश सिंह नोवामुंडी प्रखंड के जेटेया थाना क्षेत्र के ग्राम गितिकेंदु हेम्ब्रम टोला में एक अनूठा मामला सामने

गुवा संवाददाता। डीएवी पब्लिक स्कूल गुवा में प्राचार्या उषा राय एवं चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी राजेंद्र प्रसाद के सेवानिवृत्ति पर भव्य विदाई एवं सम्मान समारोह का

  नक्सली नेताओं की गतिविधियों पर कड़ी नजर रिपोर्ट: शैलेश सिंह प्रतिबंधित नक्सली संगठन भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) के शीर्ष नेता मिसिर बेसरा, अनमोल, मोछु,

Recent News

Scroll to Top