Search

बिजली के तार की चपेट में आने से बैल की मौत, विभाग पर लापरवाही का आरोप। छोटानागरा में कई घंटे से बिजली गुल, ग्रामीणों में नाराजगी

गुवा संवाददाता।

पश्चिमी सिंहभूम जिले के छोटानागरा से हतनाबुरु के बीच गुरुवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। सुबह करीब 9 बजे 4000 वोल्ट का बिजली का तार अचानक टूटकर गिर गया। इसी दौरान अजय गोप नामक ग्रामीण का बैल उस तार की चपेट में आ गया और मौके पर ही तड़प-तड़प कर उसकी मौत हो गई।

बिजली विभाग का कोई कर्मी अब तक मौके पर नहीं पहुंचा

स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार, घटना की सूचना तुरंत बिजली विभाग को दी गई, लेकिन खबर लिखे जाने तक कोई भी अधिकारी या कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचा है। ग्रामीणों ने इसे विभाग की घोर लापरवाही बताया है और नाराजगी जताई है।

घंटों से बिजली आपूर्ति बाधित, ग्रामीण खुद कर रहे बहाली का प्रयास

बिजली तार गिरने की वजह से छोटानागरा क्षेत्र के कई हिस्सों में बिजली आपूर्ति ठप हो गई है। कुछ क्षेत्रों में ग्रामीणों की मदद से बिजली बहाल कर दी गई है, लेकिन कई इलाके अभी भी पूरी तरह अंधेरे में डूबे हुए हैं। इससे ग्रामीणों को खासा परेशानी हो रही है, खासकर छात्रों और बुजुर्गों को।

भाजपा नेता ने की मुआवजे और जांच की मांग

घटना की गंभीरता को देखते हुए भाजपा के क्षेत्रीय प्रतिनिधि एवं पूर्व जिला परिषद प्रत्याशी प्रकाश गोप ने जिला प्रशासन और विद्युत विभाग के अभियंता से तत्काल जांच कर कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने मृत बैल के मालिक अजय गोप को उचित मुआवजा देने की भी मांग की है।

अंधेरे में डूबा छोटानागरा, ग्रामीणों में डर और असुरक्षा का माहौल

बिजली तार गिरने की घटना से ग्रामीणों में भय का माहौल है। लोगों का कहना है कि अगर यह हादसा किसी इंसान के साथ होता तो बड़ी जनहानि हो सकती थी। ग्रामीणों ने मांग की है कि बिजली विभाग नियमित रूप से जर्जर तारों की जांच करे और समय पर उन्हें बदले, ताकि भविष्य में ऐसे हादसे न हों।

प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की अपेक्षा

ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से आग्रह किया है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई की जाए और प्रभावित ग्रामीण को मुआवजा दिलाया जाए। साथ ही पूरे क्षेत्र की बिजली व्यवस्था की समीक्षा कर जल्द सुधार सुनिश्चित किया जाए।

Related

  रांची के मेदांता अस्पताल में ली अंतिम सांस झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा की मां एवं पूर्व सांसद गीता कोड़ा की सास का

  औचक निरीक्षण में चार बालू लदे हाइवा जब्त सरायकेला- चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में अवैध बालू खनन और तस्करी का कारोबार धड़ल्ले से जारी है,

सरायकेला:- राजनगर प्रखंड अंतर्गत आरहासा गांव के ग्रामीणों ने रुंगटा माइन्स लिमिटेड चालियामा पर खरकाई नदी के जल को प्रदूषित करने का आरोप लगाते हुए

  छात्रों ने जताई नाराजगी, सांसद-विधायक से की मुलाकात रिपोर्ट: शैलेश सिंह पश्चिम सिंहभूम जिले के मनोहरपुर प्रखंड स्थित डिग्री कॉलेज में तीन महीनों से

Recent News

Scroll to Top