Search

अब शवदाह के लिए नहीं भटकना पड़ेगा वन विभाग देगा नि:शुल्क लकड़ी, बड़ाजामदा में नई पहल का शुभारंभ

गुवा संवाददाता।

अब बड़ाजामदा के लोगों को शवदाह के लिए जंगलों में भटकने की जरूरत नहीं पड़ेगी। जमशेदपुर डिवीजन के वन विभाग ने एक सराहनीय पहल करते हुए बड़ाजामदा क्षेत्र में शवदाह हेतु लकड़ियों की नि:शुल्क आपूर्ति की व्यवस्था शुरू की है। इस योजना का औपचारिक शुभारंभ मंगलवार को किया गया।

डीएफओ के निर्देश पर शुरू हुई पहल

इस योजना को जमशेदपुर वन प्रमंडल के डीएफओ निरंजन कुमार के दिशा-निर्देशन में लागू किया गया है। अब ग्रामीणों को जंगल से लकड़ी काटने की बजाय वन विभाग से ही शवदाह के लिए नि:शुल्क लकड़ी मिल सकेगी। यह सुविधा बड़ाजामदा वन विभाग कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है।

इन दस्तावेजों की होगी आवश्यकता

नि:शुल्क लकड़ी प्राप्त करने के लिए संबंधित व्यक्ति को कुछ आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत करने होंगे:

मृतक व्यक्ति का आधार कार्ड की छायाप्रति

लकड़ी प्राप्त करने वाले व्यक्ति का आधार कार्ड की छायाप्रति

पंचायत मुखिया द्वारा दिया गया एक लिखित आवेदन

इन दस्तावेजों को प्रस्तुत करने के बाद ही लकड़ी प्रदान की जाएगी।

स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने किया उद्घाटन

इस योजना का विधिवत शुभारंभ बड़ाजामदा में जिला परिषद सदस्य सुश्री देवकी कुमारी, बड़ाजामदा पंचायत की मुखिया पार्वती देवी, नोवामुंडी की उपप्रमुख ज्योति दास, झामुमो के जिला सदस्य अशोक दास एवं वार्ड सदस्य जानु सुरेन ने संयुक्त रूप से किया।

वन विभाग के अधिकारी भी रहे उपस्थित

शुभारंभ समारोह में बड़ाजामदा वन विभाग के वनरक्षी सुनील कुमार एवं देवेंद्र बेहरा सहित कई अन्य अधिकारी उपस्थित थे। सभी ने इस योजना को समाजहित में एक जरूरी कदम बताया और इसके सफल संचालन में सहयोग की अपील की।

 

Related

  मनोज चौधरी की शिकायत पर सिविल सर्जन का औचक निरीक्षण, आपूर्ति व्यवस्था में गंभीर लापरवाही उजागर सरायकेला : भीषण गर्मी के बीच सदर अस्पताल

  तिलक, पुष्प वर्षा और पौधरोपण से नवागंतुकों का अभिनंदन; नैतिक शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं पर हुई चर्चा सरायकेला- मुख्यमंत्री झारखंड सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं

रिपोर्ट: शैलेश सिंह / संदीप गुप्ता गुआ अयस्क खदान क्षेत्र के ग्रामीणों को स्वच्छ पेयजल मुहैया कराने के उद्देश्य से जल मीनार स्थापना का कार्य

  रिपोर्ट: सुहानी सिंह / विराज सिंह धार्मिक और आध्यात्मिक ऊर्जा से सराबोर देव नगरी काशी (वाराणसी) में रविवार को एक विशेष अवसर का साक्षी

Recent News