Search

क्रांतिकारी इस्पात मजदूर संघ का गुवा कार्यालय हुआ उद्घाटित

 

पूजा-पाठ व फीता काटकर हुआ उद्घाटन, 17 नए सदस्य हुए शामिल

गुवा संवाददाता।
सेल गुवा के कल्याण नगर में क्रांतिकारी इस्पात मजदूर संघ के नए कार्यालय का भव्य उद्घाटन विधिवत पूजा-पाठ और फीता काटकर किया गया। उद्घाटन सेल के कर्मचारी शांति सोय और किरण सुरीन ने संयुक्त रूप से किया। उद्घाटन समारोह में बड़ी संख्या में मजदूर एवं पदाधिकारी मौजूद थे।

17 नए सदस्यों ने ली सदस्यता

कार्यक्रम के दौरान 17 लोगों ने क्रांतिकारी इस्पात मजदूर संघ की सदस्यता ग्रहण की। इससे संगठन को नई ऊर्जा मिली और स्थानीय श्रमिकों में संगठन के प्रति विश्वास भी देखने को मिला।

अंबेडकर को किया नमन, उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प

उद्घाटन के बाद संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की तस्वीर पर माल्यार्पण और पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान उनके आदर्शों को आत्मसात करते हुए मजदूर हित में कार्य करने का संकल्प लिया गया।

मजदूरों की समस्याओं पर हुई चर्चा, समाधान का दिया भरोसा

उद्घाटन कार्यक्रम के अंत में मजदूरों के साथ एक विशेष बैठक की गई, जिसमें श्रमिकों से जुड़ी विभिन्न समस्याओं पर गहन मंथन किया गया। तय हुआ कि इन समस्याओं के समाधान के लिए सेल प्रबंधन से पत्राचार और बैठक कर आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।

इन पदाधिकारियों की रही उपस्थिति

कार्यक्रम में लक्ष्मी नारायण पात्रों, राकेश कुमार सुंडी, अमरनाथ झा, फातु मांझी, बसंत दास, राजेश पात्रों, मंगल दास, बिरु साहू, एमडी जुबेर, अमीर खान, सिमन भेंगरा, करण सिंह, सुशांतो पात्रों, उपल सोय सहित किरीबुरू एवं मेघाहातुबुरु के पदाधिकारी विशेष रूप से उपस्थित रहे।

Related

  जेएसपीएल और महिला समूहों ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि, आतंकवादियों को फांसी की मांग गुवा (संवाददाता)। जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम क्षेत्र में

  हर धर्म, हर समुदाय का एक सुर—”शांति के दुश्मनों का अंत हो, पाकिस्तान मुरदाबाद!” रिपोर्ट: शैलेश सिंह जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में

  आदिवासी “हो” समाज युवा महासभा ने गितिकिन्दु में चलाया अभियान, युवाओं से अपनी संस्कृति बचाने की अपील रिपोर्ट: शैलेश सिंह बोल-बम, दुर्गापूजा, दीवाली और

  सरकार को अवगत कराएंगे समस्याएं, सरांडा को पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित करने की मांग भी उठी रिपोर्ट: शैलेश सिंह मजदूरों की पीड़ा

Recent News