Search

जयकान में तीन दिवसीय गायत्री महायज्ञ का सफल आयोजन

 

श्रद्धालुओं ने लिया बुराइयों को त्यागने और सद्गुण अपनाने का संकल्प, नशामुक्त समाज का लिया प्रण

सरायकेला: विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में झामुमो जिलाध्यक्ष डॉ. शुभेन्दु महतो जी के पैतृक गांव जयकान में 5 से 7 अप्रैल तक तीन दिवसीय भव्य कलश यात्रा, विशाल देवसभा एवं नौ कुण्डीय गायत्री महायज्ञ का सफल आयोजन संपन्न हुआ। इस आध्यात्मिक अनुष्ठान में क्षेत्र के हजारों श्रद्धालुओं ने भाग लेकर यज्ञ में आहुति दी और आत्मशुद्धि का संकल्प लिया।

माननीय विधायक श्री दशरथ गगराई के करकमलों से हुआ समापन

कार्यक्रम का समापन 7 अप्रैल को खरसावां के माननीय विधायक श्री दशरथ गगराई जी के करकमलों से हुआ। पूर्णाहुति के दौरान श्रद्धालुओं ने एक-एक बुराई को त्यागने और एक-एक सद्गुण को अपनाने का संकल्प लिया। इसके साथ ही, नशा उन्मूलन के लिए व्यापक जनजागरूकता फैलाने का प्रण लिया गया।

श्री गगराई ने समापन समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजनों से समाज में सकारात्मक बदलाव आते हैं, जिससे बच्चों और युवाओं में अच्छे संस्कार विकसित होते हैं। उन्होंने इसे समाज निर्माण की दिशा में एक प्रेरक कदम बताया।

कलश यात्रा से हुआ कार्यक्रम का शुभारंभ

5 अप्रैल को 351 महिलाओं और कन्याओं ने भीमखंदा से जल लेकर सात किलोमीटर लंबी पदयात्रा कर जयकान पहुंचकर कलश स्थापना की। इस अवसर पर कार्यक्रम का उद्घाटन सरायकेला विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी श्री गणेश माहली जी के करकमलों से हुआ। तत्पश्चात कलश पूजन और यज्ञ संकल्प के साथ सायंकाल प्रवचन का आयोजन किया गया।

मुख्य वक्ता श्री मृणाल जी का प्रेरणादायक प्रवचन

प्रवचन सत्र में शांतिकुंज हरिद्वार से पधारे अखिल विश्व गायत्री परिवार के प्रतिनिधि, प्रखर वक्ता एवं साधक श्री मृणाल जी ने श्रद्धालुओं को जीवन में सदाचार, आत्मशुद्धि और सेवा भाव अपनाने का संदेश दिया। उन्होंने बताया कि गायत्री यज्ञ व्यक्ति के विचारों को सकारात्मक दिशा देता है, जिससे सामाजिक समरसता एवं नैतिकता का विस्तार होता है।

रामनवमी पर हुआ कन्या पूजन और दीपयज्ञ का आयोजन

6 अप्रैल को प्रातः 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक नौ कुण्डीय गायत्री महायज्ञ और विभिन्न संस्कार संपन्न हुए। जयकान, सरायकेला, जमशेदपुर सहित दूर-दराज़ के श्रद्धालुओं ने इसमें भाग लेकर आहुतियाँ अर्पित कीं।

रामनवमी के शुभ अवसर पर नौ कन्याओं को देवी स्वरूप में पूजित किया गया। सायं काल 501 दीपों के साथ दीपयज्ञ का आयोजन हुआ, जिसमें विश्व शांति, समृद्धि और उत्तम स्वास्थ्य की कामना की गई।

योग नृत्य ने मोहा मन

इस अवसर पर गांव की बच्चियों और कन्याओं द्वारा प्रस्तुत योग नृत्य ने सबका मन मोह लिया और कार्यक्रम की शोभा बढ़ा दी।

इचागढ़ विधायक श्रीमती सविता महतो रहीं मुख्य अतिथि

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में इचागढ़ की माननीय विधायक श्रीमती सविता महतो जी ने शिरकत की। उन्होंने कहा कि महिलाओं की सक्रिय भागीदारी से सशक्त समाज का निर्माण होता है और इस तरह के आयोजनों से नई पीढ़ी में आदर्श संस्कारों का विकास होता है।

Related

  जंगल की शांति में फिर गूंजेंगी बीट्स और मूव्स   रिपोर्ट: शैलेश सिंह सारंडा के हरे-भरे शांत जंगलों में एक बार फिर हिप-हॉप की

  गुवा के योग नगर से निकली विसर्जन यात्रा, डीजे की भक्ति धुनों पर झूमे श्रद्धालु गुवा, संवाददाता। सोमवार देर शाम गुवा के योग नगर

  जमशेदपुर, हजारीबाग समेत कई स्थानों के प्रतिभागियों ने लिया हिस्सा, सिनी के रौशन मुखी रहे उपविजेता रिपोर्ट: शैलेश सिंह योग नगर मा बसंती पूजा

  हवन-पूजन से शैक्षणिक वर्ष 2025-26 की शुरुआत, छात्रों का तिलक कर किया गया स्वागत गुवा संवाददाता। डीएवी पब्लिक स्कूल गुवा में सोमवार को नए

Recent News

Scroll to Top