Search

किरिबुरु में दो गोला चैता का भव्य आयोजन 11 अप्रैल को

Oplus_131072

 

श्री महावीर कीर्तन मंडली के सौजन्य से भक्ति संध्या

किरिबुरु: महावीर कीर्तन मंडली, किरीबुरु-मेघाहातुबुरु के सौजन्य से भगवान श्रीराम के शुभ जन्मदिन (चैत मास) के पावन अवसर पर 11 अप्रैल 2025 (शुक्रवार) रात्रि 8:00 बजे किरिबुरु पूजा पंडाल में दो गोला चैता का भव्य आयोजन किया जा रहा है।

राम भक्तों के लिए संगीतमय भक्ति संध्या

इस विशेष सांस्कृतिक कार्यक्रम में दो प्रसिद्ध दलों के बीच सामाजिक एवं सांस्कृतिक मुकाबला होगा, जिसमें श्री सुनिल सांबरीया (बिहार) एवं श्री संजय पासवान (झारखंड) व्यास के रूप में प्रभु श्रीराम के गुणगान का भव्य आयोजन करेंगे।

गांववासियों का सहयोग, भव्य आयोजन की तैयारी

यह भव्य आयोजन गांववासियों के सहयोग से किया जा रहा है, जिससे भक्तों को आध्यात्मिक आनंद और भक्ति रस का अनुभव मिलेगा।

राम भक्तों और कला प्रेमियों से अनुरोध- अमरेन्द्र कुमार (अध्यक्ष)

महावीर कीर्तन मंडली ने सभी राम भक्तों एवं कला प्रेमियों से अनुरोध किया है कि वे इस भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर इसे सफल बनाएं और भक्ति संध्या का आनंद लें।

 

Related

  शिक्षकों, छात्रों और जनप्रतिनिधियों की भागीदारी से हुआ भव्य आयोजन रिपोर्ट: शैलेश/संदीप सारंडा के गंगदा पंचायत स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय, दोदारी ने अपनी स्थापना

  972 गाँवों के लिए 18.59 करोड़ के वार्षिक पूजन सामग्री बजट का प्रस्ताव रिपोर्ट: शैलेश सिंह आदिवासी आस्था, संस्कृति और परंपराओं के संरक्षण एवं

  सरस्वती शिशु मंदिर उच्च विद्यालय सरायकेला में धूमधाम से मनाई गई महावीर जयंती सरायकेला: आज चैत्र शुक्ल त्रयोदशी को सरस्वती शिशु मंदिर उच्च विद्यालय,

  सदियों पुरानी परंपरा: माँ बासंती की पूजा का ऐतिहासिक महत्व सरायकेला- राजनगर प्रखंड अंतर्गत सरायकेला-खरसावां जिले के सीमावर्ती गाँव ईचा में चैत्र माह के

Recent News

Scroll to Top