Search

गुवा में धूमधाम से मां मंगला की पूजा, निकाली गई भव्य कलश यात्रा

गुवा संवाददाता। गुवा के विभिन्न क्षेत्रों में मंगलवार को श्रद्धा और भक्ति के साथ मां मंगला की पूजा-अर्चना की गई। इस दौरान पान तांती समाज, करुवा समाज और हरिजन समाज के लोगों ने अलग-अलग स्थानों पर पूजा का आयोजन किया। श्रद्धालुओं ने कारो नदी के तट पर विधिवत पूजा करने के बाद भव्य कलश यात्रा निकाली, जिसमें महिलाओं ने विशेष रूप से भाग लिया।

महिलाओं ने निकाली कलश यात्रा

गुवा कल्याण नगर और भट्टीसाई में मां मंगला की पूजा के दौरान महिलाओं ने कलश यात्रा निकाली। कल्याण नगर में कारो नदी के तट से पूजा-अर्चना के बाद महिलाएं सिर पर कलश उठाकर नंगे पांव पूजा स्थल तक गईं। वहीं, भट्टीसाई में भी कारो नदी के किनारे पूजा कर महिलाओं ने कलश यात्रा निकाली।

धार्मिक आस्था से जुड़ी परंपराएं निभाई गईं

कलश यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं ने एक खास परंपरा का पालन किया। रास्ते में छोटे-छोटे बच्चे उल्टा लेट गए, जिन्हें कलश लेकर आ रही महिलाओं ने लांघकर आगे बढ़ाया। मान्यता है कि ऐसा करने से बीमारियों का नाश होता है और घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है।

बलि देकर मां मंगला से सुख-समृद्धि की कामना

पूजा समाप्ति के बाद श्रद्धालुओं ने मां मंगला को प्रसन्न करने के लिए बकरे और लाल मुर्गे की बलि चढ़ाई। इस धार्मिक अनुष्ठान में बड़ी संख्या में महिलाओं ने हिस्सा लिया और परिवार व समाज की सुख-समृद्धि के लिए प्रार्थना की।

Related

  शिक्षकों, छात्रों और जनप्रतिनिधियों की भागीदारी से हुआ भव्य आयोजन रिपोर्ट: शैलेश/संदीप सारंडा के गंगदा पंचायत स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय, दोदारी ने अपनी स्थापना

  972 गाँवों के लिए 18.59 करोड़ के वार्षिक पूजन सामग्री बजट का प्रस्ताव रिपोर्ट: शैलेश सिंह आदिवासी आस्था, संस्कृति और परंपराओं के संरक्षण एवं

  सरस्वती शिशु मंदिर उच्च विद्यालय सरायकेला में धूमधाम से मनाई गई महावीर जयंती सरायकेला: आज चैत्र शुक्ल त्रयोदशी को सरस्वती शिशु मंदिर उच्च विद्यालय,

  सदियों पुरानी परंपरा: माँ बासंती की पूजा का ऐतिहासिक महत्व सरायकेला- राजनगर प्रखंड अंतर्गत सरायकेला-खरसावां जिले के सीमावर्ती गाँव ईचा में चैत्र माह के

Recent News

Scroll to Top