Search

किरीबुरू आयरन ओर माइंस में तीन दिवसीय फर्स्ट एड प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन

रिपोर्ट: शैलेश सिंह

किरिबुरू, 31 मार्च 2025: सेल-बीएसएल के किरीबुरू आयरन ओर माइंस (KIOM) में कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (CSR) योजना के तहत स्थानीय युवाओं के लिए तीन दिवसीय फर्स्ट एड प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम 31 मार्च से 2 अप्रैल 2025 तक एलएंडडीसी, किरीबुरू में आयोजित हो रहा है।

स्थानीय युवाओं के कौशल विकास और रोजगार बढ़ाने की पहल

इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य किरीबुरू माइंस के आस-पास के गाँवों के युवाओं को प्राथमिक चिकित्सा (फर्स्ट एड) का प्रशिक्षण देकर उनके कौशल का विकास करना और उनकी रोजगार क्षमता को बढ़ाना है। इस प्रशिक्षण में कुल 30 प्रतिभागी शामिल हैं, जिन्हें भुवनेश्वर स्थित चैलेंजर्स ट्रेनिंग सेंटर के विशेषज्ञ प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

प्रशिक्षण में फर्स्ट एड की विस्तृत जानकारी और प्रमाण पत्र

प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों को प्राथमिक चिकित्सा से संबंधित विस्तृत जानकारी दी जाएगी, साथ ही व्यावहारिक प्रदर्शन (डेमो) भी दिखाया जाएगा। सफलतापूर्वक प्रशिक्षण पूरा करने के बाद सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र भी प्रदान किया जाएगा, जो उनके भविष्य के रोजगार अवसरों में सहायक होगा।

प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन और विशिष्ट अतिथि

इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि सीजीएम कमलेश राय ने किया। जबकि विशिष्ट अतिथि के रुप में सेल-बीएसएल के निम्न वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे:

श्री कमलेश राय, मुख्य महाप्रबंधक (माइंस)
श्री धीरेंद्र मिश्रा, मुख्य महाप्रबंधक (HR), JGOM
श्री नवीन सोनकुसारे, महाप्रबंधक (इलेक्ट्रिकल)
श्री रथिन विश्वास, सहायक महाप्रबंधक (B.E) एवं एलएंडडीसी प्रभारी
श्री सी.के. बिस्वाल, सहायक महाप्रबंधक (इलेक्ट्रिकल)
श्री बी. बासा, उप प्रबंधक (CSR)
श्री प्रदीप कुमार चातर ACT (CSR)

प्रशिक्षक एवं समन्वयक

इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रशिक्षक के रूप में डॉ. रतिकांत नाथ शामिल हैं, जबकि कार्यक्रम के समन्वयक श्री अखिल कुमार महंती हैं।

निष्कर्ष

सेल-बीएसएल द्वारा आयोजित यह प्रशिक्षण कार्यक्रम न केवल स्थानीय युवाओं को प्राथमिक चिकित्सा का ज्ञान देगा बल्कि उनके रोजगार के अवसर भी बढ़ाएगा। CSR के तहत इस तरह की पहल से क्षेत्रीय विकास को बढ़ावा मिलेगा और समुदाय को सशक्त बनाया जा सकेगा।

Related

  शांति और सुरक्षा के लिए पुलिस सतर्क, सोशल मीडिया पर भी कड़ी नजर गुवा संवाददाता। रामनवमी पर्व को लेकर क्षेत्र में शांति और सौहार्द

  सारंडा पीढ़ के जामकुंडिया में ग्राम सभा का आयोजन रिपोर्ट: शैलेश सिंह 4 अप्रैल 2025 को पश्चिमी सिंहभूम जिला के मनोहरपुर प्रखंड अंतर्गत छोटानागरा

  छऊ कलाकारों को मिला समुचित सम्मान, पारंपरिक स्वरूप में ही होगा पर्व का आयोजन सरायकेला: सरायकेला छऊ आर्टिस्ट एसोसिएशन और जिला प्रशासन के बीच

  प्राचार्य डॉ. आशीष कुमार की अध्यक्षता में हुआ कार्यक्रम, बड़ी संख्या में अभिभावकों की उपस्थिति रिपोर्ट: शैलेश सिंह केन्द्रीय विद्यालय, मेघाहातुबुरु में शुक्रवार को

Recent News

Scroll to Top