Search

मतदाता सूची को लेकर राजनीतिक दलों संग समाहरणालय में अहम बैठक

 

फॉर्म 6, 7 और 8 के प्रावधानों से लेकर मतदाता जागरूकता तक कई मुद्दों पर चर्चा

रिपोर्ट: शैलेश सिंह
जिले में आगामी चुनावों की तैयारी को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त श्री कुलदीप चौधरी की अध्यक्षता में आज समाहरणालय स्थित सभागार में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में उप विकास आयुक्त श्री संदीप कुमार मीणा, उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री बंधन लांग, पांचों विधानसभा क्षेत्रों के निर्वाची पदाधिकारी तथा विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

चुनाव प्रक्रिया की पारदर्शिता और भागीदारी पर जोर

बैठक का मुख्य उद्देश्य जिले में निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव प्रक्रिया सुनिश्चित करना था। इसके लिए राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को न केवल मतदाताओं की संख्या, बल्कि मतदान केन्द्रों की स्थिति, मतदाता पहचान पत्र के वितरण, नए मतदाताओं के पंजीकरण की अहर्त्ता तिथि एवं आवश्यक दस्तावेजों की जानकारी भी दी गई।

उपायुक्त श्री चौधरी ने फॉर्म-6 (नाम जोड़ने), फॉर्म-7 (नाम विलोपित करने) और फॉर्म-8 (जानकारी में सुधार) के साथ उपयोग किए जाने वाले आवश्यक दस्तावेजों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग ने नए मतदाताओं के लिए साल में चार अहर्त्ता तिथियां निर्धारित की हैं – 01 जनवरी, 01 अप्रैल, 01 जुलाई और 01 अक्टूबर।

राजनीतिक दलों से ज्यादा से ज्यादा नागरिकों को जोड़ने की अपील

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से अपील की कि वे अधिक से अधिक योग्य नागरिकों को मतदाता सूची में नाम जोड़वाने के लिए प्रेरित करें। इसके लिए दल आधारित ब्लॉक लेवल एजेंट की प्रतिनियुक्ति सुनिश्चित करने का निर्देश भी दिया गया। साथ ही, निर्वाची पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि मतदाता सूची से नाम हटाने में विशेष सतर्कता बरती जाए और पूरी प्रक्रिया का विधिवत अनुश्रवण किया जाए।

डाक विभाग करेगा मतदाता पहचान पत्र का वितरण

बैठक में यह भी स्पष्ट किया गया कि मतदाता पहचान पत्रों का वितरण भारतीय डाक विभाग द्वारा किया जा रहा है। सभी राजनीतिक दलों को इस प्रक्रिया से अवगत कराया गया, ताकि कोई भ्रम की स्थिति न रहे।

जिले में कुल मतदाता 10.82 लाख से अधिक

उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री बंधन लांग ने जिले के कुल मतदाताओं के आंकड़े साझा करते हुए बताया कि पश्चिमी सिंहभूम में कुल मतदाताओं की संख्या 10,82,837 है। इनमें 5,56,606 महिला मतदाता, 5,26,201 पुरुष मतदाता और 30 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं। जिले के पांचों विधानसभा क्षेत्रों में कुल 1284 मतदान केन्द्र स्थापित किए गए हैं।

राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने रखे सुझाव

बैठक में विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने भी अपने सुझाव दिए और चुनाव से जुड़ी प्रक्रियाओं को और अधिक सरल एवं पारदर्शी बनाने पर जोर दिया। उपस्थित प्रतिनिधियों में कांग्रेस से श्री त्रिशानु राय, भाजपा से श्री रवि विश्वकर्मा, बसपा से श्री जेम्स हेम्ब्रम, झामुमो से श्री विश्वनाथ बाड़ा एवं राजद से मो. अलताब उपस्थित रहे।

निर्वाचन व्यवस्था को लेकर प्रशासन प्रतिबद्ध

बैठक के अंत में उपायुक्त ने आश्वस्त किया कि जिला प्रशासन निष्पक्ष, पारदर्शी और शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने सभी राजनीतिक दलों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि सभी के समन्वय से ही लोकतंत्र की जड़ें और मजबूत होंगी।

Related

  टक्कर के बाद अफरातफरी, नोवामुण्डी और बड़ाजामदा के युवक घायल, एक की हालत नाजुक रिपोर्ट: शैलेश सिंह बीती रात बड़ाजामदा ओपी क्षेत्र के मुख्य

  972 गाँवों के लिए 18.59 करोड़ के वार्षिक पूजन सामग्री बजट का प्रस्ताव रिपोर्ट: शैलेश सिंह आदिवासी आस्था, संस्कृति और परंपराओं के संरक्षण एवं

  “हम शांति वार्ता के लिए तैयार हैं, लेकिन पहले अनुकूल माहौल जरूरी है” – रुपेश (माओवादी ज़ोनल प्रभारी)   रिपोर्ट: शैलेश सिंह (END OF

  एशिया के सबसे बड़े साल वन में गर्मी के मौसम में भी ठंडक का अनुभव, लेकिन बदलते पर्यावरणीय संतुलन से बढ़ी चिंता रिपोर्ट: शैलेश

Recent News

Scroll to Top