Search

अपराध नियंत्रण अभियान: 185 पुलिसकर्मियों की 27 टीमों ने मारे छापे, 13 अपराधी गिरफ्तार

सरायकेला-

सरायकेला-खरसावाँ जिले में अपराध नियंत्रण और अपराधियों पर निगरानी रखने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में विशेष अभियान चलाया गया। इस दौरान 185 पुलिसकर्मियों की 27 टीमों ने जिलेभर में छापेमारी की और विभिन्न मामलों में वांछित 13 अपराधियों को गिरफ्तार किया।

अभियान का संचालन और निगरानी

पुलिस अधीक्षक ने अभियान की निगरानी आदित्यपुर थाना से की। इस अभियान में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सरायकेला और सभी थाना प्रभारियों ने सक्रिय भागीदारी निभाई। जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में 100 से अधिक स्थानों पर छापेमारी की गई।

सत्यापन और गिरफ्तारियां

अभियान के तहत विभिन्न अपराधों में संलिप्त कुल 121 अपराधियों का भौतिक सत्यापन किया गया। इनमें शामिल हैं:

45 अपराधी – आर्म्स एक्ट

27 अपराधी – एनडीपीएस एक्ट

08 अपराधी – हत्या

09 अपराधी – उत्पाद अधिनियम

26 अपराधी – संपत्तिमूलक अपराध

06 अपराधी – नक्सल मामलों में आरोपित

गिरफ्तार अपराधियों की सूची

शाहीद आलम उर्फ सद्दाम – (आदित्यपुर थाना, गैर जमानती वारंटी)

कन्हैया कुमार पंडित – (आदित्यपुर थाना, गैर जमानती वारंटी)

जियारुल हक उर्फ गोलु – (आर.आई.टी. थाना, चोरी का मामला)

सुरज कोतवाल उर्फ सुरज पात्रो – (आदित्यपुर थाना, गैर जमानती वारंटी)

सज्जाद अली उर्फ छोटु सोनु – (आदित्यपुर थाना, गैर जमानती वारंटी)

जावेद अंसारी – (कपाली ओ.पी., आर्म्स एक्ट)

सरफराज अंसारी उर्फ फोगला – (कपाली ओ.पी., चोरी का मामला)

मो. सम्स तबरेज अहमद उर्फ सब्बीर – (कपाली ओ.पी., गैर जमानती वारंटी)

सब्बीर अंसारी – (कपाली ओ.पी., गैर जमानती वारंटी)

अरबाज खान उर्फ कौसर – (कपाली ओ.पी., गैर जमानती वारंटी)

चरण विरूवा उर्फ गुनू विरूवा – (आर.आई.टी. थाना, उत्पाद अधिनियम)

देवा मंडल – (कांड्रा थाना, गैर जमानती वारंटी)

अरमान अंसारी उर्फ लाड़ला – (आदित्यपुर थाना, गैर जमानती वारंटी)

पुलिस का सख्त संदेश

पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट किया कि जिले में अपराध नियंत्रण के लिए सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। वारंटियों और वांछित अपराधियों की धरपकड़ लगातार जारी रहेगी। भविष्य में भी इस तरह के अभियान चलाए जाएंगे ताकि जिले में कानून व्यवस्था बनी रहे।

Related

  टक्कर के बाद अफरातफरी, नोवामुण्डी और बड़ाजामदा के युवक घायल, एक की हालत नाजुक रिपोर्ट: शैलेश सिंह बीती रात बड़ाजामदा ओपी क्षेत्र के मुख्य

  शिक्षकों, छात्रों और जनप्रतिनिधियों की भागीदारी से हुआ भव्य आयोजन रिपोर्ट: शैलेश/संदीप सारंडा के गंगदा पंचायत स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय, दोदारी ने अपनी स्थापना

  भारत आदिवासी पार्टी के पूर्व प्रत्याशी सुशील बारला ने पंचायत उपबंध अधिनियम-1996 को ग्राम सशक्तिकरण का संवैधानिक आधार बताया   आजादी के 78 साल

जगन्नाथपुर से विशेष रिपोर्ट “पेड़ बचाओ रे, जंगल बचाओ रे…” जैसे जोशीले नारों की गूंज के बीच जगन्नाथपुर के साप्ताहिक बाजार में शुक्रवार को एक

Recent News

Scroll to Top