Search

गम्हरिया पुलिस ने अवैध विदेशी शराब निर्माण के अड्डे पर मारा छापा, भारी मात्रा में शराब बरामद

सरायकेला: गम्हरिया थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर ग्राम कमलपुर में छापेमारी कर अवैध रूप से चल रहे विदेशी शराब निर्माण के अड्डे का भंडाफोड़ किया। यह अवैध कारोबार झरी केवर्त के घर में गोविंदा केवर्त द्वारा संचालित किया जा रहा था।

छापेमारी के दौरान बड़ी मात्रा में शराब बरामद

गम्हरिया थाना पुलिस ने मौके पर छानबीन की, तो भारी मात्रा में अवैध विदेशी शराब एवं शराब निर्माण में उपयोग होने वाले कच्चे माल को जब्त किया। पुलिस को मौके से शराब की बोतलों के ढक्कन, लेबल, स्प्रिट सहित अन्य सामग्रियां भी मिलीं।

बरामद सामान:

Budweiser Beer (650ML) – 130 पेटी, Bira Boom Beer (650ML) – 81 पेटी, Magic XXX RUM (750ML) – 47 पेटी (कुल 2067 लीटर), शराब के ढक्कन और रैपर, स्प्रिट – करीब 1400 लीटर

पुलिस ने बताया कि यह अवैध शराब कारोबार बड़े पैमाने पर संचालित किया जा रहा था। मौके से फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है। इस मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।

Related

  सारंडा जंगल क्षेत्र में देर रात आई आंधी ने मचाया कहर रिपोर्ट: शैलेश सिंह 11 अप्रैल की देर रात सारंडा जंगल क्षेत्र में आई

  टक्कर के बाद अफरातफरी, नोवामुण्डी और बड़ाजामदा के युवक घायल, एक की हालत नाजुक रिपोर्ट: शैलेश सिंह बीती रात बड़ाजामदा ओपी क्षेत्र के मुख्य

  भारत आदिवासी पार्टी के पूर्व प्रत्याशी सुशील बारला ने पंचायत उपबंध अधिनियम-1996 को ग्राम सशक्तिकरण का संवैधानिक आधार बताया   आजादी के 78 साल

  चाईबासा पुलिस और सीआरपीएफ का संयुक्त ऑपरेशन, प्रतिबंधित माओवादी संगठन भाकपा (माओवादी) के खिलाफ बड़ी कार्रवाई रिपोर्ट: शैलेश सिंह प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा (माओवादी)

Recent News

Scroll to Top